पटना. बिहार में शिक्षक बहाली के मुद्दे पर लगातार सवालों में घिरा रहा बिहार शिक्षा विभाग के मंत्री मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक व्यय विवरणी पर हुई बहस का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होते ही करीब सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके तुरंत बाद सवा आठ हजार फिजिकल टीचर (शारीरिक शिक्षक) भी नियुक्ति किए जाएंगे.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कि करीब 40 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो गई है. परन्तु सरकार ने सभी शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र देने का फैसला किया है. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि बाद में वरीयता को लेकर कोई विवाद नहीं हो. उन्होंने बताया कि एक ही विज्ञापन के आधार पर अगर अलग-अलग तारीखों में नियुक्ति होगी तो इसे लेकर कोई व्यक्ति न्यायालय में भी जा सकता है. इस स्थिति को टालने के लिए ही एक साथ नियुक्ति की जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पंचायत चुनाव के कारण अभी यह प्रक्रिया बाधित है. स्थिति यह है कि कुछ पंचायतों में शिक्षकों का नियोजन हो चुका है तो कहीं जांच की प्रक्रिया चल रही है, और कुछ में आवेदन की ही प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अगर किसी पंचायत के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाए तो फिर वरीयता का मामला आएगा. इसलिए अभ्यर्थी किसी के बहकावे या उकसावे में नहीं आएं. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होते ही सवा लाख शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद सर्वप्रथम सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी, इसके बाद 8300 शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की बहाली की जाएगी . इसके लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार संस्कृत एवं उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देगी और इसे देश के किसी अन्य राज्य की तुलना में अधिक बेहतर बनाया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में कोहरे का कहर: बारातियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 30 जख्मी, 8 की हालत गंभीर
बिहार के मुजफ्फरपुर में आई हॉस्पिटल की लापरवाही ने छीन ली 24 से अधिक लोगों के आंखों की रोशनी
बिहार: घर के मंदिर में करते हैं बाहरी लोग पूजा तो देना होगा 4% टैक्स, रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य
घर के मंदिर में बाहरी लोगों के पूजा करने पर बिहार सरकार की नज़र, टैक्स लेने की तैयारी
Leave a Reply