परीक्षा में गुजरात दंगों को लेकर पूछे गए सवाल पर सीबीएसई ने माफी मांगी

परीक्षा में गुजरात दंगों को लेकर पूछे गए सवाल पर सीबीएसई ने माफी मांगी

प्रेषित समय :07:10:40 AM / Fri, Dec 3rd, 2021

नई दिल्ली.  सीबीएसई   ने 12वीं कक्षा की समाजशास्त्र की परीक्षा में 2002 के गुजरात दंगों को लेकर पूछे गए एक सवाल को अनुचित बताते हुए उसे अपनी गलती माना है.

ख़बर के मुताबिक बुधवार को हुई परीक्षा में समाजशास्त्र के प्रश्न पत्र में पूछा गया था कि किस सरकार के कार्यकाल में 2002 में गुजरात में मुस्लिम विरोधी हिंसा हुई थी.

इसके जवाब के तौर पर कांग्रेस, बीजेपी, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन, ये चार विकल्प दिए गए थे.

ये सवाल पूछे जाने के बाद सीबीएसई ने माफ़ी मांगी है और इसे “अनुचित” बताते हुए इसके लिए “ज़िम्मेदार व्यक्तियों” के ख़िलाफ़ “सख़्त कार्रवाई” करने का वादा किया है.

सीबीएसई ने ट्विटर पर लिखा, “आज 12वीं कक्षा के समाजशास्त्र टर्म 1 परीक्षा में एक सवाल पूछा गया है जो अनुचित है और प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए बाहरी विषय विशेषज्ञों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है. सीबीएसई इस गलती को स्वीकार करता है और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.”

सीबीएसई ने लिखा, “प्रश्न पत्र तैयार करने वालों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देश कहते हैं कि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रश्न केवल अकादमिक प्रकार का होने चाहिए और ऐसे क्षेत्र को नहीं छूना चाहिए जो सामाजिक और राजनीतिक रुचि के आधार पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है.”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्मार्टफोन खरीदने के लिए गुजरात सरकार किसानों को देगी 1,500 रुपये की मदद

गुजरात में दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर, पांच लोगों की मौत, तीन घायल

गुजरात के कई जिलों में सड़कों के किनारे नॉनवेज खाने का सामान बेचने पर प्रतिबंध

गुजरात के मोरबी में एटीएस का बड़ा ऑपरेशन, 600 करोड़ की हेरोइन जब्त

गुजराती व्यापारी ने बेटे की शादी में छपवाया 4 किलो का इन्विटेशन कार्ड, 1 की कीमत 7 हजार रुपए

Leave a Reply