भारत में भी आया मेटल डेबिट कार्ड,आईडीएफसी बैंक ने किया जारी

भारत में भी आया मेटल डेबिट कार्ड,आईडीएफसी बैंक ने किया जारी

प्रेषित समय :07:20:44 AM / Fri, Dec 3rd, 2021

नई दिल्ली. दुनिया के विकसित देशों की तरह भारत में भी अब मेटल डेबिट कार्ड जारी होने लगा है. इसे IDFC First Bank ने जारी किया है. देश के इस अकेले मेटल डेबिट कार्ड का नाम फर्स्ट प्राइवेट इनफिनिट है. इसे दुनिया भर में अग्रणी पेमेंट कंपनी Visa की साझेदारी में जारी किया गया है. बैंक का दावा है कि इसे लक्जरी लाइफस्टाइल वाले ग्राहकों को देखते हुए डिजाइन किया गया है.

प्रीमियम ग्राहकों को मिलेगा यह कार्ड

आईडीएफसी बैंक से मिली जानकारी के अनुसार ‘फर्स्ट प्राइवेट इनफिनिट’ एक लाइफटाइम फ्री कार्ड है. इसे विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो बैंक के प्रीमियम बचत और धन की पेशकश करने वाले ‘फर्स्ट प्राइवेट प्रोग्राम’ का हिस्सा हैं. बैंक का दावा है कि फर्स्ट प्राइवेट प्रोग्राम ग्राहकों को एक बेहतरीन बैंकिंग और निवेश का अनुभव प्रदान करता है और यह असाधारण निवेश, बैंकिंग, लाइफस्टाइल और वेलनेस लाभ की एक श्रृंखला के साथ आता है.

हाईब्रिड मेटल से तैयार हुआ है यह कार्ड

आईडीएफसी बैंक के मुतबिक एक स्टेटमेंट ब्लैक कार्ड के रूप में ‘फर्स्ट प्राइवेट इनफिनिट’ को हाईब्रिड धातु से तैयार किया गया है. इस पर ग्राहक का विवरण चांदी से उकेरा जाता है. यह ग्राहकों को एक विशेष पेमेंट अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है. इसमें दुनिया भर में चल रहे मेटल कार्ड की खूबियों को शामिल करने का प्रयास किया गया है.

क्या है कार्ड की विशेषता

अपने टॉप-ऑफ़-द-लाइन प्रस्ताव के अनुसार फर्स्ट प्राइवेट इनफिनिट डेबिट कार्ड के लाभ विशेष रूप से प्रीमियम कार्डधारकों के लिए क्यूरेट किए गए हैं. इसका आकर्षण कार्डधारकों और उनके साथियों के लिए कम्प्लीमेंट्री तौर पर एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक तथा इंटरनेशनल लाउंज का उपयोग है. इस कार्डधारकों को विशेष बीमा कवरेज दिया जाता है. साथ ही रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम और पूरे देश में गोल्फ कोर्स तक पहुंच भी शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WhatsApp ने एक महीने में बंद किए 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट

भारत में 15 दिसंबर से नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, टला फैसला, ओमिक्रोन वेरिएंट है कारण

वेंकटेश अय्यर की बढ़ी सैलरी, कई अनकैप्ड भारतीय भी रातों-रात बने करोड़पति

13 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ भारत में आ रहा है Infinix का लैपटॉप

सरकार ने संसद में बताया- भारत में ओमिक्रोन को एक भी केस नहीं

Leave a Reply