नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के लिए आठों फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्टस्ट जारी कर दी. इसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने भारी भरकम राशि देकर अपने साथ जोड़ा है. इसमें सबसे बड़ा नाम वेंकटेश अय्यर का है. उन्होंने पिछले महीने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इससे पहले आईपीएल 2021 में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे. लीग में एक सीजन का अनुभव होने के बावजूद उन्हें केकेआर ने 20 लाख से सीधे 8 करोड़ रुपए की सैलरी देकर आईपीएल 2022 के लिए रिटेन कर लिया है. उनकी सैलरी में 40 गुना का इजाफा हुआ है.
अब्दुल समद: सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 साल के जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद को आईपीएल 2020 में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन आईपीएल 2022 के लिए जारी रिटेंशन लिस्ट में समद की भी किस्मत खुल गई. उन्हें हैदराबाद ने 20 गुना अधिक सैलरी देकर 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया. समद ने आईपीएल 2021 में 7 मैच में 75 रन बनाने के साथ 1 विकेट लिया था. उन्होंने आईपीएल 2020 में खेले 12 मैच में 111 रन बनाए थे. तब समद ने 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
अर्शदीप सिंह: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया. इसमें टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल और अनकैप्ड भारतीय अर्शदीप सिंह हैं. 20 साल के अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने 2019 में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था और 20 गुना अधिक सैलरी देकर 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. आईपीएल 2021 में अर्शदीप का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 12 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे. अर्शदीप ने इस साल आईपीएल में हर 14 गेंद में विकेट लिया था. वो अब तक लीग के 23 मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं.
उमरान मलिक: सनराइजर्स हैदराबाद ने जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन करने का फैसला लिया है. उमरान ने आईपीएल 2021 में डेब्यू किया था. उन्हें हैदराबाद ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन उन्हें भी 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है. उन्होंने अभी तक 3 मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं. लेकिन अपनी रफ्तार से सबको चौंकाया है. उमरान ने आईपीएल 2021 में 152.95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इसके साथ ही वो लीग के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बने थे. उन्हें टी20 विश्व कप में भी नेट बॉलर के तौर पर टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था.
यशस्वी जायसवाल: 2020 में हुए अंडर-19 विश्व कप में यशस्वी जायसवाल ने 6 मैच में 400 रन ठोके थे. इसके बाद उन्हें आईपीएल 2020 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस से 12 गुना ज्यादा यानी 2 करोड़ 40 लाख रुपए में राजस्थान ने खरीदा था. आईपीएल 2022 के लिए भी उन्हें राजस्थान ने 4 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया है. यशस्वी ने आईपीएल के 14वें सीजन में 10 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 249 रन बनाए. आईपीएल 2021 में यशस्वी ने एक अर्धशतक भी लगाया था. उनका स्ट्राइक रेट 148.21 रहा. उन्होंने पिछले सीजन में 32 चौके और 10 छक्के लगाए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कानपुर टेस्ट मैच: न्यूजीलैंड ने भारत के हाथों से छीनी जीत, ड्रॉ रहा टेस्ट सीरीज का पहला मैच
दो अप्रैल से हो सकती है आईपीएल 2022 की शुरुआत, खेले जाएंगे 74 मैच
आईपीएल 2022 के सभी मैच भारत में ही होंगे, कोरोना के कारण 2021 में आधे मैच यूएई में खेले गए थे
IND vs NZ: रांची में भारत और न्यूजीलैंड मैच में सौ फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति
यूएस ओपन चैम्पियन मेदवेदव जीते, बेरेटिनी चोटिल होने के कारण मैच से हटे
Leave a Reply