अमेरिका में मिले ओमिक्रॉन के 8 केस, विदेशी यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य

अमेरिका में मिले ओमिक्रॉन के 8 केस, विदेशी यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य

प्रेषित समय :10:20:30 AM / Fri, Dec 3rd, 2021

वॉशिंगटन. दुनिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से हड़कंप मचा है. अब तक 25 देशों में ये वेरिएंट मिल चुका है. अमेरिका में अब तक ओमिक्रॉन के 8 केस मिले हैं. पहला केस कैलिफोर्निया में मिला था, जबकि ओमिक्रॉन के 5 मामले गुरुवार को न्यूयॉर्क में मिले. अमेरिकी मीडिया ने गवर्नर कैथी होचुल के हवाले से रिपोर्ट दी कि न्यूयॉर्क में ओमिक्रॉन कोरोना वायरस वेरिएंट के 5 मामलों की पुष्टि हुई है. इससे पहले कोलोराडो और मिनेसोटा में ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक-एक मामले मिले थे.

इसकी पुष्टि बुधवार रात को US सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कर दी. USCDCP ने बताया कि जिन मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है, वो साउथ अफ्रीका से लौटे थे. इनमें से तीन मरीजों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थी. हालांकि, इन सभी में अभी ओमिक्रॉन के हल्के लक्षण दिख रहे हैं. जिसके बाद इन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य

इसी क्रम में अमेरिका ने भी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य कर दी है. इसके साथ ही अगले सप्ताह से कोरोना की जांच से जुड़े नए नियम लागू होने की बात भी कही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूएस आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भले ही वे टीकाकरण करा चुके हों या किसी भी देश के हों, अपनी यात्रा शुरू करने से एक दिन पहले कोविड-19 की जांच करानी होगी. जबकि इससे पहले तीन दिन यानी 72 घंटे के भीतर की जांच रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर फिर होगी कोरोना जांच, छोटे कंटेनमेंट जोन बनेगे

एमपी के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर फिर होगी कोरोना जांच, छोटे कंटेनमेंट जोन बनेगे

एमपी के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर फिर होगी कोरोना जांच, छोटे कंटेनमेंट जोन बनेगे

देश में 24 घंटे में कोरोना के 6990 नए मामले आए सामने, वैक्सीन की अबतक 123 करोड़ खुराक दी गई

कर्नाटक में 13 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित, आसपास के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा

14 देशों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन, रोकथाम के प्रयास में जुटे सभी देश

Leave a Reply