कर्नाटक में 13 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित, आसपास के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा

कर्नाटक में 13 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित, आसपास के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा

प्रेषित समय :10:00:50 AM / Tue, Nov 30th, 2021

बेंगलुरु. कर्नाटक में एक स्कूल के 13 छात्रों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इससे पहले राज्य के धारवाड़ स्थित एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में मिले कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गई थी. जिला प्रशासन ने कॉलेज के आसपास 500 मीटर पर स्थित सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी. राज्य में लगातार बिगड़ती स्थिति को देकर मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने बैठक बुलाई थी. सोमवार को उन्होंने कहा कि लोग नए वेरिएंट को लेकर घबराएं नहीं.

हासन के चन्नारायपटना स्थित मोरारजी देसाई आवासी विद्यालय के 13 छात्रों कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. एजेंसी के अनुसार, सभी छात्र एसिम्प्टोमैटिक हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर शिवशंकर ने जानकारी दी है कि इन छात्रों के संपर्क में लोगों को खुद को क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है. सीएम ने बताया था कि सरकार नए वेरिएंट से बचने के लिए कड़े कदम उठा रही है. वहीं, केरल से आने वाले छात्रों को कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के लिए कहा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक के शिवमोगा में विवाह समारोह में खाना खाने से बीमार हुए लोग, अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक के धारवाड़ में 66 मेडिकल छात्र कोरोना संक्रमित, सभी को लगी थी दोनों डोज

आंध्र प्रदेश सरकार ने नहीं चुकाए 130 करोड़, कर्नाटक ने दिया मिल्क सप्लाई बंद करने का अल्टीमेटम

साउथ एक्टर पुनीत राजकुमार का हुआ निधन, कर्नाटक में लागू की गई धारा 144

रोहिंग्याओं को बाहर निकालने की याचिका पर 3 दिन में कर्नाटक सरकार ने लिया यूटर्न

Leave a Reply