शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स 765 पॉइंट्स लुढ़का, रिलायंस 2.8% और कोटक बैंक 2.8% गिरा

शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स 765 पॉइंट्स लुढ़का, रिलायंस 2.8% और कोटक बैंक 2.8% गिरा

प्रेषित समय :17:00:41 PM / Fri, Dec 3rd, 2021

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन अच्छी खासी तेजी रही. हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 765 पॉइंट्स गिर कर 57,696 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205 अंक गिरकर 17,196 पर बंद हुआ. पावर ग्रिड का शेयर आज 4 प्रतिशत गिरकर जबकि कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर्स 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स में 394 अंकों की तेजी

आज सुबह सेंसेक्स 394 अंकों की तेजी के साथ 58,555 पर खुला था. दिन में इसने 58,757 का ऊपरी स्तर बनाया जबकि 57,640 का निचला स्तर बनाया. दिन भर में सेंसेक्स में 294 पॉइंट्स की तेजी आई जबकि 821 अंक तक की गिरावट आई. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 25 शेयर्स गिरावट के साथ जबकि 5 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए. बढ़त वाले शेयर में इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक और टाटा स्टील प्रमुख रहे. गिरावट में टेक महिंद्रा, मारुति, एयरटेल, सन फार्मा, डॉ रेड्डी और अन्य रहे.

बाजार सुबह तेजी में खुला

बाजार सुबह तेजी में था, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट और बाद में भारी शेयर्स की गिरावट ने बाजार को चपेट में ले लिया. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 261.15 लाख करोड़ रुपए रहा. पेटीएम के शेयर्स के लिस्ट होने के बाद पहली बार इस पर खरीदारी की राय आई है. दौलत कैपिटल के विश्लेषकों ने इसे 2,500 रुपए के लक्ष्य पर खरीदारी की सलाह दी है. इसने कहा कि आर्थिक स्तर और भौगोलिक दोनों ही नजरिए से यूजस बेस तक कंपनी की गहरी पहुंच है. इससे खासतौर से उन ग्राहकों को लाभ पहुंचा है, जो अब तक आमतौर पर किसी डिजिटल मोड से पेमेंट का विकल्प नहीं अपनाते थे.

निफ्टी 17,424 पर खुला था

आज निफ्टी 17,424 पर खुला था. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 12 बढ़त में और 38 गिरावट के साथ बंद हुए. बढऩे वाले प्रमुख शेयर्स में लार्सन एंड टूब्रो, यूपीएल, भारत पेट्रोलियम, इंफोसिस हैं. गिरावट वाले शेयर्स में पावरग्रिड, कोटक बैंक, रिलायंस और एशियन पेंट्स रहे. निफ्टी मिडकैप बढ़त के साथ, जबकि बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेस के साथ निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स गिरावट में रहे. इससे पहले कल बीएसई का सेंसेक्स 776 पॉइंट्स की तेजी के साथ 58,461 पर बंद हुआ. निफ्टी में 234 अंकों की तेजी रही और यह 17,401 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में दिन भर रहा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 195 पॉइंट्स गिर कर 57064 पर बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 153 पॉइंट्स की तेजी, 57260 पर बंद, पेटीएम 4% और आईआरसीटीसी 6% टूटा

नए कोरोना वैरिएंट के साइड इफेक्ट्स: सप्ताह के आखिरी दिन शेयर मार्केट में भारी गिरावट, बीएसई 1687 और निफ्टी 509 अंक लुढ़के

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 454 अंकों का उछाल, निफ्टी 17536 पर हुआ बंद, आरआईएल में 6% से अधिक की तेजी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 323 अंक टूटा, निफ्टी 17415 पर बंद, इन्फोसिस, रिलायंस में नुकसान

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स में 1170 अंक और निफ्टी 348 प्वाइंट्स लुढ़का, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4% टूटा

Leave a Reply