मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली में अटल टनल के पास ताजा हिमाचल हुआ है. वहीं, लाहौल घाटी में बर्फ की चादर बिछ गई है. मनाली में अटल टनल के दोनों छोरों पर हिमपात हुआ है और यहां से आगे वाहनों के जाने पर कुछ बंदिशें लगाई गई हैं.
लाहौल स्पीति में बीती रात से बर्फबारी का दौर सुबह तक जारी है. कोकसर, केलांग समेत तमाम इलाके बर्फ से सेफद हो गए हैं. घाटी में लम्बे अरसे से चले रहे सूखे के कारण सेब की फसलों के चिलिंग आवर्स भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं, जिसके चलते बागवानों को भी अपनी फसलों की चिंता सताने लगी है. हांलाकि अब मनाली सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली है और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. शिमला में मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.
4 और 5 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात की संभावना है. जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. राजधानी शिमला में बर्फबारी के लिए अभी इंतजार करना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हिमाचल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले की 3 गाड़ियां टकराईं, 2 सुरक्षाकर्मी घायल
बीजेपी को दिवाली से पहले लगा बड़ा झटका, उपचुनाव में जीत पाई सिर्फ 7 सीटें, हिमाचल में जमानत जब्त
हिमाचल में कांग्रेस तो बंगाल में TMC को बढ़त, मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे
Leave a Reply