मंगलवार 18 मार्च , 2025

जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर एवं नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर का शुभारम्भ 5 दिसम्बर को

जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर एवं नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर का शुभारम्भ 5 दिसम्बर को

प्रेषित समय :17:16:45 PM / Sat, Dec 4th, 2021

जबलपुर. रेल मंत्रालय द्वारा जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर एवं नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन की बहाली सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है. जिनका शुभारम्भ केन्द्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री, भारत सरकार रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे के द्वारा दिनांक 5 दिसंबर 2021 को जालना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा.

वहीं जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर टे्रन को सांसद लोकसभा जबलपुर राकेश सिंह द्वारा जबलपुर स्टेशन से एवं नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर टे्रन को केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार, फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा नैनपुर स्टेशान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

गाड़ी संख्या 05705 जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर टे्रन एवं गाड़ी संख्या 05711 नैनपुर से चिरईडोंगरी पैसेंजर टे्रन दिनांक 05.12.2021 को चलेगी. गाड़ी संख्या 05705 जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर टे्रन 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित 09 कोचों एवं गाड़ी संख्या 05711 नैनपुर से चिरईडोंगरी पैसेंजर टे्रन 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित 08 कोचों के साथ चलेगी.

इन ट्रेनों के ठहराव एवं समय इस प्रकार है


 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCR की वाणिज्य विभाग की कार्यवाही से हड़कंप, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तीन अवैध वेंडर

अगर बार बार होती है स्किन एलर्जी तो अपनाएं ये घरेलू तरीके

रेलवे के प्रायवेट मजदूरों की भविष्य निधि की उन्हें हर माह जानकारी मिलेगी

जबलपुर रेल मंडल प्रशासन ने खान-पान स्टॉलों के जांच अभियान में लगाया सवा लाख का जुर्माना

जबलपुर रेल मंडल प्रशासन ने खान-पान स्टॉलों के जांच अभियान में लगाया सवा लाख का जुर्माना

ओमिक्रोन को लेकर रेलवे सतर्क, सभी जोन को कड़े आदेश जारी, बताया- वेरिएंट पीडि़त मरीज मिले तो यह करें

Leave a Reply