देहरादून. पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इसमें दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे भी शामिल हैं. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से उत्तराखंड की दूरी ढाई घंटे में पूरी हो पाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में उत्तराखंड के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाएं स्वीकृत की है. यहां की सरकार इन्हें तेजी से जमीन पर उतार रही है. इसके के चलते आज यहां 18 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी. इन परियोजनाओं के लिए उत्तराखंड के लोगों का अभिनंदन करता हूं. जो लोग पूछते हैं डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा है. वो आज देख लें बीजेपी की डबल इंजन की सरकार कैसे उत्तराखंड में विकास की गंगा बहा रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अब बद्रीनाथ जी यात्रा पहले से सुरक्षित और सुगम हो जाएगा. बेहतर सुविधाओं से पर्यटन में फायदा होता है. आज दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का भी शिलान्यास हुआ है. इस एक्सप्रेस से दिल्ली से देहादून तक की दूरी ढ़ाई घंटे में पूरी होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है. आज भारत की नीति, गति शक्ति की है, दोगुनी-तीन गुनी तेजी से काम करने की है. 10 साल तक देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर घोटाले हुए, घपले हुए. इससे देश का जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए हमने दोगुनी गति से मेहनत की और आज भी कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तराखंड में AAP की उमा सिसोदिया सहित 7 लोगों पर चेक चोरी कर बेजा इस्तेमाल का मामला दर्ज
उत्तराखंड में 7वें वेतनमान को लेकर पूर्व सैनिकों का धरना, 5 दिन से जारी है कार्य बहिष्कार
उत्तराखंड चुनावः ऑटो-टैक्सी वालों से बोले अरविंद केजरीवाल- आप सरकार बनवा दो, बाकी जिम्मेदारी मेरी
उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, एक ही गांव के 14 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के सुन्दरढूंगा से SDRF ने चार शव निकाले, सर्च अभी जारी
Leave a Reply