US में पेगासस के जरिए जासूसी का बड़ा मामला, विदेश मंत्रालय के 11 अधिकारियों के फोन में लगी सेंध

US में पेगासस के जरिए जासूसी का बड़ा मामला, विदेश मंत्रालय के 11 अधिकारियों के फोन में लगी सेंध

प्रेषित समय :13:22:57 PM / Sat, Dec 4th, 2021

वॉशिंगटन. इजरायल के एनएसओ ग्रुप की ओर से बनाए गए पेगासस स्‍पाईवेयर के जरिये अब अमेरिकी अफसरों के फोन भी हैक होने का दावा किया गया है. सूत्रों ने दावा किया है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय  के करीब 11 अफसरों के फोन को कुछ लोगों ने पेगासस के जरिये हैक किया था. पेगासस के जरिये अमेरिकी अफसरों के मोबाइल हैक करने का यह पहला मामला बताया जा रहा है. इससे पहले भारत में भी पेगासस स्‍पाईवेयर के जरिये जासूसी का दावा किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट में मामले से संबंधित दो सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पेगासस के जरिये पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उन अफसरों के आईफोन को निशाना बनाया गया था, जो या तो युगांडा में तैनात हैं या फिर पूर्वी अफ्रीकी देशों के मामले देख रहे थे. मोबाइल फोन में की गई यह घुसपैठ एनएसओ टेक्‍नोलॉजी के माध्यम से अमेरिकी अधिकारियों के फोन हैक करने की अब तक की सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है. पहले कुछ अमेरिकी अधिकारियों व अन्‍य लोगों के मोबाइल नंबरों की एक लिस्‍ट सामने आई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि इस सेंधमारी की कोशिश की गई थी या ये सफल हुई थी.

पेगासस नाम से मशहूर एनएसओ ग्रुप के जासूसी सॉफ्टवेयर के जरिये अमेरिकी सरकार के कर्मियों की हैकिंग का यह पहला ज्ञात उदाहरण है. यह मालूम नहीं हो सका है कि किस व्यक्ति या संस्था ने खातों को हैक करने के लिए एनएसओ तकनीक का इस्तेमाल किया, या क्या जानकारी मांगी गई थी. वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम पूरी तरह से चिंतित हैं कि एनएसओ ग्रुप सॉफ्टवेयर जैसे वाणिज्यिक स्पाइवेयर अमेरिकी कर्मियों के लिए एक गंभीर खुफिया विरोधी और सुरक्षा जोखिम पैदा करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पेगासस के खिलाफ अदालत पहुंचा दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी ऐपल

इजराइल के राजूदत ने पेगासस को बताया भारत का आंतरिक मुद्दा

पेगासस जांच! नैतिकता का तकाजा है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को पद से हटाया जाए?

पेगासस मामला: सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते पारित करेगा आदेश, जांच के लिए कमिटी का होगा गठन

पेगासस मामले की जांच करेगी एक्सपर्ट कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- लोगों की जासूसी मंजूर नहीं

Leave a Reply