टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरे की नई तारीख का हुआ ऐलान, अब 26 दिसंबर से शुरू होगा दौरा

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरे की नई तारीख का हुआ ऐलान, अब 26 दिसंबर से शुरू होगा दौरा

प्रेषित समय :17:21:00 PM / Sat, Dec 4th, 2021

मुंबई. ओमिक्रोन वायरस का असर भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर भी पड़ा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को बताया कि दौरा अब 26 दिसंबर से शुरू होगा. भारत को पहले 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट मैच खेलना था. इसके साथ ही भारतीय बोर्ड से नसाफ किया है कि टीम इस दौरे पर चार टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेलेगी.

शनिवार को बोर्ड की 90वीं वार्षिक बैठक में इस बात पर फैसला किया गया. इसमें बताया गया है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेगी.

ईएसपीएन क्रिक इंफो की खबर के मुताबिक भारत का यह दौरा अब 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 या 12 जनवरी से केपटाउन में होगा. इसके बाद वनडे सीरीज के तीनों मैच भी इसी शहर में खेले जाएंगे.

पुराने शेड्यूल के मुताबकि भारत का दौरा 17 दिसंबर से होना था. भारत को 17, 26 और 3 जनवरी को अपने टेस्ट मैच खेलने थे. ये मैच क्रमश: जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन और केपटाउन में खेले जाने थे. इसके बाद तीन वनडे इंटरनैशनल 11,14 और 16 जनवरी को होने थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कानपुर के डॉक्टर ने परिजनों की हत्या से पहले लिखा नोट: अब लाशें नहीं गिननी, ओमिक्रोन सबको मार डालेगा

ओमिक्रोन के संभावित खतरे के बीच 40 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए बूस्टर डोज की सिफारिश

ओमिक्रोन को लेकर रेलवे सतर्क, सभी जोन को कड़े आदेश जारी, बताया- वेरिएंट पीडि़त मरीज मिले तो यह करें

भारत में 15 दिसंबर से नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, टला फैसला, ओमिक्रोन वेरिएंट है कारण

सरकार ने संसद में बताया- भारत में ओमिक्रोन को एक भी केस नहीं

14 देशों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन, रोकथाम के प्रयास में जुटे सभी देश

Leave a Reply