प्रियंका गांधी का पीएम हमला: बोली -मोदी जी ने अपने लिए खरीदे 16,000 करोड़ के विमान और 18,000 करोड़ में बेचा एयर इंडिया

प्रियंका गांधी का पीएम हमला: बोली -मोदी जी ने अपने लिए खरीदे 16,000 करोड़ के विमान और 18,000 करोड़ में बेचा एयर इंडिया

प्रेषित समय :17:09:05 PM / Sun, Oct 10th, 2021

नई दिल्ली. कांग्रेस की महासचि प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसानों की एक रैली को संबोधित की. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र पर जमकर निशाना साधा. प्रियंगा गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने लिए 16000 करोड़ का विमान खरीदे और 18000 करोड़ रुपए में पूरी एयर इंडिया बेच दी.

प्रियंगा गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा मोदी जी ने पिछले साल 16,000 करोड़ रुपए में अपने लिए दो विमान खरीदे थे. उन्होंने इस अरबपति दोस्तों को सिर्फ 18,000 करोड़ रुपए में इस देश की पूरी एयर इंडिया बेच दी. प्रियंका गांधी ने आगे कहा पीएम मोदी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को आंदोलनजीवी और आतंकवादी कहा. योगी जी ने उन्हें गुंडे कहा और उनको धमकाने की कोशिश की. वहीं, मंत्री (अजय कुमार मिश्रा) ने कहा कि वह 2 मिनट के भीतर विरोध करने वाले किसानों को लाइन में ला देंगे.

पीएम लखनऊ आए लेकिन लखीमपुर नहीं गए

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि सीएम सार्वजनिक मंच से मंत्री को बचा रहे हैं. पीएम उत्तम प्रदेश और आजादी का अमृत महोत्सव के प्रदर्शन को देखने लखनऊ आए लेकिन पीडि़त परिवारों का दुख साझा करने लखीमपुर खीरी नहीं जा सके.

मंत्री व उनके बेटे को बचाने का लगाईं आरोप

लखीमपुरी घटना को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने आगे कहा कि पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपने वाहन से 6 किसानों को कुचल डाला. भी पीडि़तों के परिवारों ने कहा कि वे न्याय चाहते हैं लेकिन आप सभी ने देखा है कि सरकार मंत्री और उनके बेटे को बचा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बाराबंकी में बिना टोल दिए निकली प्रियंका गांधी के काफिले की 70 गाड़ियां

प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रियंका गांधी करेंगी 2022 का चुनावी आगाज

प्रियंका गांधी के दूसरे दिन का कार्यक्रम अचानक रद्द, यूपी दौरा छोड़ लौट रही हैं दिल्ली

प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे यूपी चुनाव, लेकिन सीएम फेस पर अभी फैसला नहीं: सलमान खुर्शीद

रायबरेली पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, हनुमान मंदिर में माथा टेक मांगा जीत का आर्शीवाद

Leave a Reply