दिल्ली में सिद्धू का हल्ला बोल, टीचर्स के साथ धरने पर बैठे, केजरीवाल को दी चुनौती- दम है तो दें जवाब

दिल्ली में सिद्धू का हल्ला बोल, टीचर्स के साथ धरने पर बैठे, केजरीवाल को दी चुनौती- दम है तो दें जवाब

प्रेषित समय :13:13:59 PM / Sun, Dec 5th, 2021

नई दिल्‍ली. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में सीएम आवास के बाहर गेस्ट टीचरों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. दिल्ली सरकार के गेस्ट टीचर परमानेंट जॉब को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे हैं. पंजाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राज्य सरकार के खिलाफ धरने में शामिल हुए थे. अब इसे नवजोत सिंह सिद्धू का पलटवार माना जा रहा है. कांग्रेस अब दिल्ली के गेस्ट टीचरों के धरने में शामिल होकर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में ही घेरने की कोशिश कर रही है. नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती दी है कि अगर दम है तो उनके सवालों के जवाब दें.

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले चुनावी वादों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए. सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के पंजाब में सत्ता में आने पर 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को हर महीने एक हजार रुपए की आर्थिक मदद देने के केजरीवाल के वादे को लॉलीपॉप करार देते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक से सवाल किया कि दिल्ली में कितनी महिलाओं को यह राशि प्रदान की जा रही है.

कांग्रेस नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उन्होंने दिल्ली में शिक्षकों के लिए कितनी नौकरियां उपलब्ध कराई हैं. दरअसल, केजरीवाल ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंजाब में आप के सत्ता में आने पर अनुबंधित शिक्षकों को नियमित कर दिया जाएगा.

केजरीवाल ने कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेताओं पर पंजाब में चुनाव के मद्देनजर आप की घोषणाओं के लिए उसे लगातार कोसने का आरोप लगाया था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा कि जो लोग खुद शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा दिल्ली बुल्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स पहली बार टी10 लीग चैंपियन

राजस्थान में एक ही परिवार में मिले ओमिक्रोन के 4 संदिग्ध मामले, दिल्ली में पाजीटिव की संख्या बढ़कर हुई 12

महंगी हुई CNG, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में आज से बढ़ गए दाम

हाईकोर्ट ने कहा- राशन दुकानों को लेकर खराब धारणा, दिल्ली सरकार से पूछा ये सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने किया स्पष्ट: हमने नहीं कहा दिल्ली सरकार बंद करे स्कूल, शीर्ष अदालत को खलनायक के रूप में किया गया पेश

Leave a Reply