उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता

प्रेषित समय :13:32:33 PM / Sun, Dec 5th, 2021

टिहरी गढ़वाल. उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता थी. भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने देते बताया कि झटके हल्के थे. हालांकि अभी तक भूकंप में किसी के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इससे पहले भी उत्तराखंड में भूकंप आ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक देश में पिछले साल के दौरान 965 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ था. वहीं इस दौरान दिल्ली और एनसीआर में ही 13 बार झटके महसूस किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में शनिवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 थी. टिहरी जिले में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए और डर के कारण लोग घरों के बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.

बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब दो बजे दोनों जिलों में भूकंप आया था, जबकि इससे पहले दोपहर करीब डेढ़ बजे टिहरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राज्य के दो जिलों में आए भूंकप में किसी के नुकसान होने की जानकारी नहीं है. आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार टिहरी में भूकंप के केंद्र की सूचना मिली थी और ये जमीन से करीब दस किमी नीचे था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में ओमीक्रॉन की दस्तक, तंजानिया से आए यात्री में हुई कोरोना के खतरनाक वैरिएंट की पुष्टि

आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा दिल्ली बुल्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स पहली बार टी10 लीग चैंपियन

राजस्थान में एक ही परिवार में मिले ओमिक्रोन के 4 संदिग्ध मामले, दिल्ली में पाजीटिव की संख्या बढ़कर हुई 12

महंगी हुई CNG, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में आज से बढ़ गए दाम

हाईकोर्ट ने कहा- राशन दुकानों को लेकर खराब धारणा, दिल्ली सरकार से पूछा ये सवाल

Leave a Reply