एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

प्रेषित समय :10:04:05 AM / Sun, Dec 5th, 2021

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने US में अपना बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A13 5G लॉन्च कर दिया है. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC और ट्रिपल कैमरा के साथ आता है. फिलहाल इस फोन के भारत में लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग ने गैलेक्सी A13 5G को US में 249.99 डॉलर (18,700 रुपये) में लॉन्च किया है. कहा जा रहा है कि ये फोन सैमसंग का सबसे सस्ता 5जी फोन है. ये डिवाइस 64 जीबी स्टोरेज के साथ आती है. 

सैमसंग गैलेक्सी A13 5G में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HD+ रेजोलूशन और 720×1600 पिक्सल्स के साथ आता है. ये फोन वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे सैमसंग इनफिनिटी-V स्क्रीन कहता है. सैमसंग गैलेक्सी A13 5G का डिस्प्ले एक सेकेंड में 90 बार तक रिफ्रेश होता है.

ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC है, और ये Mali G57 GPU से पेयर्ड है. ये फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ट One UI 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है.

कैमरे के तौर पर फोन के बैक पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर है, जिसके साथ डेप्थ और मैक्रो के लिए 2 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy A13 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक USB Type-C पोर्ट और Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता मिल रहा है Xiaomi का 120Hz डिस्प्ले वाला बजट 5G स्मार्टफोन

गुम हो गए स्मार्टफोन से पेटीएम अकाउंट कैसे करें रिमूव

लॉन्च हुआ वीवो का सबसे दमदार सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

स्मार्टफोन खरीदने के लिए गुजरात सरकार किसानों को देगी 1,500 रुपये की मदद

बेहद सस्ता मिल रहा है Realme का 8GB RAM वाला रियलमी-8 5G स्मार्टफोन

कई लीक्स के बाद ओप्पो ने लॉन्च किया ओप्पो A55s 5G स्मार्टफोन

50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन Moto G Power 2022 हुआ लॉन्च

Leave a Reply