बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 57500 के करीब, निफ्टी 17,200 के ऊपर

बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 57500 के करीब, निफ्टी 17,200 के ऊपर

प्रेषित समय :10:09:40 AM / Mon, Dec 6th, 2021

नई दिल्ली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मिली जुली रही. बाजार खुलते ही बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 153.71 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 57,542.75 पर कारोबार कर रहा था. वहीं NSE के निफ्टी को देखें तो ये 17200 के ऊपर खुलने में कामयाब रहा. हालांकि प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा की उछाल पर दिखाई दे रहा था तो निफ्टी में करीब 150 अंकों की गिरावट देखी जा रही थी.

आज प्री-ओपनिंग में बाजार में जो कारोबार था वो बाजार खुलने के बाद काफी बदला. प्री-ओपनिंग में जहां सेंसेक्स 581.25 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 58,277.71 पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 141 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 17072 पर कारोबार कर रहा था. ऐसा कारोबार होने के चलते ये संकेत मिला कि बाजार में आज शुरुआत भी मिक्स्ड ही दिख सकती है.

आज एशियाई बाजार को देखें तो इनमें तेजी देखी गई. हालांकि SGX निफ्टी में उतार-चढ़ाव लगातार देखा गया. एशियाई बाजारों में हैंगसेंग में 1.16 फीसदी की गिरावट देखी गई और शंघाई इंडेक्स 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार के तीनों इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में बंद हुए. डाओ जोंस, नैस्डेक और एसएंडपी 500 में कमजोरी दर्ज की गई, हालांकि आज नैस्डेक फ्यूचर्स में हरे निशान में ट्रेड हो रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 619 अंकों की उछाल, 17100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी की तेज शुरुआत

नए कोरोना वैरिएंट के साइड इफेक्ट्स: सप्ताह के आखिरी दिन शेयर मार्केट में भारी गिरावट, बीएसई 1687 और निफ्टी 509 अंक लुढ़के

धराशायी हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स में 700 अंकों की टूट, 240 अंक नीचे आया निफ्टी

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 454 अंकों का उछाल, निफ्टी 17536 पर हुआ बंद, आरआईएल में 6% से अधिक की तेजी

Leave a Reply