नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है. सोमवार को ब्रेंट क्रूड का दाम 1.85 फीसदी बढ़कर 71.17 डॉलर प्रति बैरल पर हो गया. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 2.02 फीसदी चढ़कर 67.60 डॉलर प्रति बैरल हो गई. दुनिया भर में कोरोना के नए वैरिएंट्स ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले के चलते कच्चे तेल का भाव में गिरावट आई है.
कच्चे तेल में बढ़ोतरी के बीच तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट्स जारी कर दिए हैं. देश की प्रमुख तेल कंपनियों IOC, BPCL और HPCL ने आज फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. 6 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है.
दिल्ली से ही सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.29 रुपये और डीजल की कीमत 86.80 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद के अलावा एनसीआर में ही आने वाले गुरुग्राम में भी पेट्रोल और डीजल के दाम दिल्ली से कम हैं. गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने घटाया वैट
कच्चे तेल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल के दामों से परेशान युवक ने 2 लाख 20 हजार कीमत का खरीदा घोड़ा
बड़ा सवाल- क्या देश की वित्तमंत्री टमाटर खाती है? पेट्रोल-डीजल संघर्ष करो, टमाटर तुम्हारे साथ है!
Leave a Reply