शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले दिन बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 949 अंक लुढ़का, निफ्टी टूटकर 16912 पर पहुंचा

शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले दिन बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 949 अंक लुढ़का, निफ्टी टूटकर 16912 पर पहुंचा

प्रेषित समय :16:10:27 PM / Mon, Dec 6th, 2021

नई दिल्ली. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई. बीएसई सेंसेक्स 949.32 अंक गिरकर 56,747.14 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 284.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,912.25 पर आ गया. सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी 30 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा 3.75 फीसदी की गिरावट इंडसइंड बैंक में देखी गई. बजाज फिनसर्व का शेयर भी 3.43 फीसदी टूट गया.

भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयर लगभग 3 फीसदी टूटकर बंद हुए. एनटीपीसी, मारुति, डॉ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टेक महिन्द्रा के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए.

निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में

सोमवार सुबह सेंसेक्स 57,778.01 पर खुला था. पूरे दिन के कारोबार में यह 57,781.46 के उच्च स्तर और 56,687.62 के निम्न स्तर तक गया. शुक्रवार को सेंसेक्स 764.83 अंक गिरकर 57,696.46 पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी की बात करें तो निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा गिरावट आईटी शेयरों में आई है. निफ्टी पर यूपीएल गेनर रही, वहीं इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर्स, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और टीसीएल बिगेस्ट लूजर्स रहे. शुक्रवार को निफ्टी 204.95 अंकों की गिरावट के साथ 17,196.70 पर क्लोज हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में ओमीक्रॉन की दस्तक, तंजानिया से आए यात्री में हुई कोरोना के खतरनाक वैरिएंट की पुष्टि

आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा दिल्ली बुल्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स पहली बार टी10 लीग चैंपियन

राजस्थान में एक ही परिवार में मिले ओमिक्रोन के 4 संदिग्ध मामले, दिल्ली में पाजीटिव की संख्या बढ़कर हुई 12

Leave a Reply