कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, BJP और ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, BJP और ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

प्रेषित समय :14:18:09 PM / Mon, Dec 6th, 2021

चंडीगढ़. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल से बगावत करने वाली ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की घोषणा की. अमरिंदर सिंह ने हाल में राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की थी. इसके साथ ही, उन्होंने नई पार्टी के साथ पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का भी ऐलान किया था.

गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अब इस बात का एलान कर दिया है कि वह बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेंगे. जहां तक सुखदेव सिंह ढींडसा की बात है तो उन्होंने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं. सबसे खास बात है कि अमरिंदर सिंह जिस बीजेपी को पिछले 25 साल से कोसते रहे, आज उन्होंने उसी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया. उन्होंने ये भी साफ किया कि पार्टी के स्तर पर भले ही बात नहीं हुई, लेकिन गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के साथ उनकी इस बारे में बात हो चुकी है.

ऐसे में कांग्रेस के खिलाफ कैप्टन अब भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही, अमरिंदर सिंह चुनाव में जीत का भी दावा कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, नई पार्टी का नाम रखा पंजाब लोक कांग्रेस, सोनिया को लिखी चिट्ठी

कैप्टन अमरिंदर ने CM चन्नी पर साधा निशाना, कहा- किसानों से झूठे वादे ना करें

कैप्टन अमरिंदर सिंह का ऐलान, कहा- बना रहा हूं नई पार्टी, सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

कैप्टन अमरिंदर की पाकिस्तानी दोस्त पर पंजाब में राजनीति तेज

अभिमनोजः क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह कुछ दमदार कर पाएंगे? या अब तक की सियासी कमाई भी गंवाएंगे!

पार्टी नेता अब सिद्धू की तरह ही करने लगे हैं कॉमेडी: कैप्टन अमरिंदर सिंह

Leave a Reply