कैप्टन अमरिंदर ने CM चन्नी पर साधा निशाना, कहा- किसानों से झूठे वादे ना करें

कैप्टन अमरिंदर ने CM चन्नी पर साधा निशाना, कहा- किसानों से झूठे वादे ना करें

प्रेषित समय :15:33:49 PM / Sun, Oct 31st, 2021

नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला है. कैप्टन ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री से कहा है कि वह झूठे वादे कर किसानों को गुमराह न करें.

कृषि कानून को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के जवाब में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ये कोई नई बात नहीं है. जब वो पंजाब सरकार में थे, तब ऐसा नियमित रूप से होता था. इससे पहले पंजाब के मुख्‍यमंत्री चन्नी ने कहा, आज मैंने किसान संघ के नेता बलबीर सिंह राजेवाल जी से बात की और भारत सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों के बारे में चर्चा की.

अमरिंदर सिंह के प्रवक्ता रवीन ठुकराल ने कहा कृषि कानून को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री किसानों को झूठे वादे कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के हवाले से कहा, मेरी सरकार ये सब कर चुकी है चरणजीत सिंह चन्नी. हमने किसान नेताओं से कृषि कानून पर पहले काफी लंबी बात की और विधानसभा में अपने स्वयं के संशोधन कानून भी पारित किए. लेकिन राज्यपाल उनके ऊपर बैठे हैं और वह किसी भी नए कानून पर बैठेंगे. कृपया झूठे वादों से किसानों को गुमराह मत करो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कैप्टन अमरिंदर की पाकिस्तानी दोस्त पर पंजाब में राजनीति तेज

अभिमनोजः क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह कुछ दमदार कर पाएंगे? या अब तक की सियासी कमाई भी गंवाएंगे!

पार्टी नेता अब सिद्धू की तरह ही करने लगे हैं कॉमेडी: कैप्टन अमरिंदर सिंह

नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए राइट मैन नहीं, कहीं से चुनाव लड़ें उन्हें जीतने नहीं दूंगा: कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया कांग्रेस: कहा पार्टी छोड़ रहा हूं, लेकिन ज्वाइन नहीं करूंगा बीजेपी

अभिमनोजः क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह के दम पर पंजाब में फिर से बीजेपी के अच्छे दिन आएंगे?

Leave a Reply