किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 लोगों का हो सम्मान, मीटिंग में बोलीं सोनिया

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 लोगों का हो सम्मान, मीटिंग में बोलीं सोनिया

प्रेषित समय :11:55:55 AM / Wed, Dec 8th, 2021

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी की संसदीय दल की मीटिंग में मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने किसानों के आंदोलन, सीमा की सुरक्षा और विनिवेश के मुद्दे को उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने सीमा सुरक्षा को लेकर कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर संसद में विस्तृत चर्चा करनी चाहिए. सोनिया गांधी ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है और लोग अब बदलाव चाहते हैं. एक तरफ सरकार देश की संपत्ति को बेच रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं. सोनिया गांधी ने राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन पर भी सरकार को खूब सुनाया.

उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम अस्वीकार्य है. हम निलंबित हुए सांसदों के साथ खड़े हैं और सरकार को इसे वापस लेना ही होगा. बता दें कि कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर 12 दिसंबर को एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी में भी है. इस मीटिंग के दौरान सोनिया गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस लीडर ने कहा, 'अब उन 700 किसानों का सम्मान होना चाहिए, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवा दी. किसानों और आम लोगों के प्रति मोदी सरकार असंवेदनशील है. जरूरी चीजों की कीमतों में तेजी से इजाफा होने के चलते हर परिवार का मासिक बजट बिगड़ गया है.'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, विधानसभा में पार्टी के अब सिर्फ 3 विधायक

पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या, दंगा और डकैती के आरोप तय

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित कीं कमेटियां, माकन, अंबिका और सुनील जाखड़ को बड़ी जिम्मेदारी

मोदी, शाह पर नहीं कर रहे हमला, पर कांग्रेस को नसीहतें; क्या है गुलाम नबी आजाद का प्लान

कृष्ण जन्मभूमि को आब-ए-जमजम से धोने वाली थीं कांग्रेस नेत्री शबाना, अचानक भाजपा का थामा हाथ

Leave a Reply