मोदी, शाह पर नहीं कर रहे हमला, पर कांग्रेस को नसीहतें; क्या है गुलाम नबी आजाद का प्लान

मोदी, शाह पर नहीं कर रहे हमला, पर कांग्रेस को नसीहतें; क्या है गुलाम नबी आजाद का प्लान

प्रेषित समय :12:21:53 PM / Tue, Dec 7th, 2021

दशकों तक संसद में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले और जम्मू-कश्मीर के सीएम रहे गुलाम नबी आजाद इन दिनों गांधी परिवार से अपनी करीबी से ज्यादा आजादख्याली के लिए चर्चा में हैं. राज्यसभा से विदाई के बाद से ही उनके तेवर कुछ अलग हैं और अकसर उनकी भाजपा से करीबी की बातें की जाती रही हैं. भले ही गुलाम नबी आजाद ने भगवा दल से दोस्ती का कोई सीधा संकेत नहीं दिया है, लेकिन कांग्रेस को राहत भी नहीं दी है. आजाद ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में रैलियां करने की योजना बनाई है. इसके पहले राउंड की शुरुआत उन्होंने 16 नवंबर को जम्मू के बनिहाल से की थी, जो कश्मीर से सटा हुआ है. इसके अलावा 4 दिसंबर को रामबन में हुई रैली के साथ पहला राउंड पूरा हो गया है.

डोडा के भद्रवाह के रहने वाले गुलाम नबी आजाद ऐसे पहले सीएम रहे हैं, जिनका ताल्लुक जम्मू क्षेत्र से था. इसके अलावा वह कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. इस तरह उनका जनाधार घाटी से लेकर जम्मू तक में है और यदि उनके तेवर बागी होते हैं तो फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. हाल ही में उनके 20 समर्थक नेताओं ने पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही कांग्रेस की नजर गुलाम नबी आजाद के भविष्य के प्लान पर है. दरअसल बीते कई कार्यक्रमों में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस लीडरशिप पर तो इशारों में निशाना साधा, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर कुछ भी कहने से बचे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में खुद को नहीं संभाल पा रही कांग्रेस, अब इस नेता ने सोनिया को लिखा पत्र, कहा- सिद्धू को कमान देना सबसे बड़ी गलती

MP: प्रदेश अध्यक्ष न बनाए जाने से नाराज नूरी खान ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कमलनाथ से पूछा ये बड़ा सवाल

जिस थाली में खाया उसी में छेद किया, दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगाया कांग्रेस से गद्दारी करने का आरोप

कांग्रेस के राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने पंचायत चुनाव पर उठा दिया ये सवाल, बोले हाईकोर्ट जाएंगे

गठबंधन को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान- कांग्रेस को छोड़कर कोई फ्रंट नहीं बन सकता है

Leave a Reply