पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व RJD के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की सगाई गुरुवार को दिल्ली के एक होटल में होगी. खबरों के अनुसार शादी भी जल्द ही होगी. हालांकि तेजस्वी यादव की होने वाली पत्नी हरियाणा की रहने वाली हैं. यह अंतरजातीय विवाह होगा. वहीं, दिल्ली में तेजस्वी के घर के पास ही कन्या पक्ष का परिवार रहता था. इस दौरान तेजस्वी यादव से कन्या पक्ष की पुरानी जान-पहचान है. फिलहाल सगाई के बाद जल्द ही शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए परिवार के सभी सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. हालांकि, परिवार और पार्टी की ओर से इस आयोजन को सार्वजनिक नहीं किया गया है.
दरअसल, RJD सुप्रीमों लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने भी दिल्ली में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि कुछ जानकारी नहीं होने की बात कही है. वहीं, लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर साफ तौर पर कहा कि भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शादी की तैयारी को लेकर विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद ही तेजस्वी एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) दिल्ली की ओर रवाना हो गए थे. ऐसे में कोरोना के कारण सगाई समारोह में सिर्फ पारिवारिक सदस्यों एवं निकटतम लोगों को आमंत्रित किया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सगाई समारोह में किसी भी पार्टी विधायक या सांसद को आमंत्रित नहीं किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के जमुई में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, नाबालिग लड़की को लगा दी वैक्सीन, बिगड़ी तबीयत
बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसा, मासूम समेत तीन लोगों की मौके पर मौत, 7 जख्मी
बिहार: डॉक्टर्स की लापरवाही के चलते निकालनी पड़ी 15 लोगों की आंखें, गंदा था ऑपरेशन थिएटर
बिहार सीएम नीतिश का बड़ा ऐलान, राज्य में होगी जातीय जनगणना, इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी
Leave a Reply