1- राहु या केतु की कृपा के बिना कोई भी अचानक अकूत सम्पत्ति का स्वामी नहीं बन सकता है !
2- सूर्य की कृपा के बिना किसी का अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्तित्व नहीं हो सकता है !
3- गुरु, शुक्र एवं बुद्ध की कृपा के बिना किसी को भी विलक्षण ज्ञान, बुद्धि और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त नहीं हो सकती है !
4- गुरु या शुक्र की कृपा के बिना किसी को भी अच्छा वैवाहिक सम्बन्ध नहीं मिल सकता है !
5- शनि की कृपा के बिना कष्ट रहित सकुशल जीवन यापन का सुख नहीं मिल सकता है !
6- चन्द्रमा की कृपा के बिना किसी भी कार्य मे मन नहीं लग सकता और न बुद्धि स्थिर रह सकती है !
7- मंगल की कृपा के बिना, साहस, निर्भीकता, पराक्रम और निरोगी शरीर नहीं मिल सकती !
8- आत्मबल व मजबूत इच्छा शक्ति व पुरुषार्थ के बिना जीवन में कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकती है !
9- पंचम भाव व गुरु के पीड़ित होने पर अच्छी संतान प्राप्त नहीं हो सकती है !
10 - माता-पिता, गुरू, व परमात्मा की कृपा के बिना कहीं भी सफलता नहीं मिल सकती !
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कुण्डली के 12 भावो में गुरु चाण्डाल योग का फल
जन्म कुण्डली में, इन योगों में से कोई एक भी है, तो आप बन सकते है, बङे राजनेता
ज्योतिष के विशेष 40 योग, कहीं ऐसे योग आप की कुण्डली में तो नही है!
अपने जन्म कुण्डली से जानें शेयर बाजार से आर्थिक लाभ कब होता हैं !
Leave a Reply