भारत में लॉन्च होंगे दो किफायती फोन Infinix Note 11, Note 11S, जानें खूबियां

भारत में लॉन्च होंगे दो किफायती फोन Infinix Note 11, Note 11S, जानें खूबियां

प्रेषित समय :11:02:50 AM / Mon, Dec 13th, 2021

नई दिल्‍ली. Infinix भारत में आज दो किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिनके नाम Infinix Note 11, Note 11S हैं. यह दोनों ही मोबाइल फोन किफायती स्मार्टफोन होंगे. इन दोनों मोबाइल के लॉन्च से पहले इनके बारे में अब तक कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह दोनों फोन तीन कलर वेरियंट में दस्तक देंगे. यह फोन 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक दे सकते हैं. आइए जानते हैं इन मोबाइल के स्पेसिफिकेशन.

Infinix Note 11 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Infinix Note 11 में 6.7 इंच का ड्यू ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत है, जबकि नोट 11 एस में 6.75 इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120hz का है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इनफिनिक्स के दोनों ही फोन की मोटाई 7.9 एमएम की है. इस फोन में मोडर्न डिजाइन है, इसका कैमरा साइज भी ज्यादा बड़ा नजर आ सकता है.

Infinix Note 11 सीरीज का कैमरा सेटअप

Infinix Note 11 सीरीज के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जो एक वर्टिकल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और तीसरा लेंस एआई लेंस दिया गया है. जबकि 11 एस में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा मौजूद मिलेगा. इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है.

Infinix Note 11 सीरीज के दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसमें क्वाड एलईडी फ्लैश लाइट है. इसकी मदद से 1440p वीडियो को कैप्चर कर सकता है.

Infinix Note 11 का प्रोसेसर

Infinix Note 11 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो जी 88 चिपसेट दिया है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. वहीं, Note 11S में Helio G96 चिपसेट दिया गया है, जो 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

इसमें यूजर्स जरूरत पड़ने पर 3 जीबी तक रैम को एक्सटेंड कर सकते हैं क्योंकि इसमें एक्सटेंड रैम तक की सुविधा दी गई है. यूजर्स जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी का कार्ड लगा सकते हैं. इन दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा. इसमें डुअल स्पीकर और फेस अनलॉक सिस्टम भी मिलेगा.

Infinix Note 11, Note 11S की कीमत

Infinix Note 11, Note 11S को मल्टीपल कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा. थाइलैंड में नोट 11 एस को तीन कलर वेरिएंट Symphony Cyan, Haze Green और Mithril Gray में उतारा गया है. वहीं, नोट 11 को भी तीन वेरियंट में पेश किया गया है, जिनके नाम Celestial Snow, Graphite Black और Glacier Green कलर हैं. थाइलैंड में Note 11S को करीब 15000 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि Note 11 एक लाइट वेरिएंट होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता मिल रहा है Mi का 108 मेगापिक्सल वाला प्रीमियम स्मार्टफोन

Samsung ने भारत में लॉन्च किया अपना नया बजट स्मार्टफोन

एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है Realme का 6 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB RAM

सस्ता मिल रहा है Xiaomi का 120Hz डिस्प्ले वाला बजट 5G स्मार्टफोन

Leave a Reply