मुंबई. मुंबई में डांस बार पर पाबंदी के बीच एक बार में अवैध रूप से रंग-रलियां मनाई जा रही थीं. अंधेरी स्थित दीपा डांस बार पर मुंबई पुलिस की सामाजिक सेवा शाखा ने छापा मारा. यहां अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब देखा कि तहखाने में बार बालाओं को रखा गया था. यहां से 17 बार बालाओं को हिरासत में लिया गया. कांच के पीछे तहखाना बना थे. हथौड़े से दीवार तोड़कर पुलिस वहां तक पहुंची. अंदर एसी और बिस्तर लगे थे. पुलिस ने दीपा डांस बार के मैनेजर और कैशियर को भी गिरफ्तार किया है.
यह है छापे की पूरी कहानी
मुंबई पुलिस को शुरू में यहां कोई सफलता नहीं मिली. तभी अधिकारियों की नजर एक जररूत से बड़े कांच पर पड़ी. कांच को बारिकी से देखा गया तो अंदर कुछ होने का आभास हुआ. कांच और उसके पीछे की दीवार को तोड़ा गया, तो बार बालाएं निकलीं. पूरे मामले में राजनीति भी शूरू हो गई है. विपक्ष के नेताओं आरोप लगा रहे हैं कि सरकार की मिलीभगत से यह बार चल रहा था. दीपा डांस बार बदनाम है और यहां से कई बार बड़ी हस्तियां पकड़ी गई हैं. पहले भी लोगों ने शिकायत की थी कि तमाम पाबंदियों के बावजूद दीपा डांस बार रात-दिन चल रहा है और पुलिस के पास इतनी ताकत नहीं है कि वो इस पर कार्रवाई कर सके. उल्टा पुलिस पर आरोप लगे हैं कि दीपा डांस बार मुंबई पुलिस की सुरक्षा में चल रहा है. बहरहाल, ताजा कार्रवाई के बाद डांस बार के मालिक को गिरफ्तार करने की मांग भी उठने लगी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तानी युवक को हुआ मुंबई की लड़की से प्यार, बॉर्डर पार करने की कर रहा था कोशिश, BSF ने पकड़ा
मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दी 372 रनों से मात, सीरीज की अपने नाम
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को विदेश जाने के पहले मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, ली गईं हिरासत में
ओमिक्रॉन पर मुंबई एयरपोर्ट सतर्क, 23 दिनों में मिले 9 कोरोना संक्रमित अंतरराष्ट्रीय यात्री
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को महाराष्ट्र सरकार ने किया सस्पेंड
Leave a Reply