जबलपुर में सूदखोर की शासकीय जमीन पर बनाई गई होटल जमींदाज..!

जबलपुर में सूदखोर की शासकीय जमीन पर बनाई गई होटल जमींदाज..!

प्रेषित समय :17:42:04 PM / Tue, Dec 14th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सूदखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नए नए तथ्य सामने आ रहे है, सूदखोरों से प्रताडि़त लोग जान तक दे रहे है, वहीं सूदखोरों ने अपनी गुंडागर्दी के बल पर शासकीय जमीनों पर भी कब्जा किया है, ऐसा ही एक मामला पनागर का सामने आया है, जहां पर सूदखोर पप्पू राय ने 25 लाख रुपए कीमत की शासकीय जमीन पर कब्जा कर होटल बनाई थी, जिसे आज एंटी माफिया टीम ने जमींदोज कर दिया. होटल तोडऩे की कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, जिन्हे समझाइश देते हुए शांत कराया गया.

बताया गया है कि पनागर पुलिस द्वारा पीडि़त लोगों की शिकायत पर 8 सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी, जिसमें एक सूदखोर पप्पू पिता दयालू राय उम्र 30 वर्ष प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार है, पप्पू राय को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है. इस बीच खबर मिली कि पप्पू राय ने गुंडागर्दी के दम पर बस स्टेंड में ही शासकीय जमीन पर कब्जा कर होटल का निर्माण किया है. लम्बे समय से संचालित की जा रही होटल को आज एंटी माफिया टीम ने जमींदोज कर दिया. होटल तोडऩे की कार्रवाई देख आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, जिन्हे कानूनी कार्यवाही में बाधा न डालने के लिए हिदायत दी. पप्पू राय की होटल को तोडऩे की क ार्रवाई से काफी देर तक हंगामा होता रहा. हालांकि विवाद की आशंका के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, इसके अलावा एसडीएम पीके सेनगुप्ता, तहसीलदार नीता कोरी, नायब तहसीलदार सारिका रावत, पनागर टीआई आरके सोनी, सीएमओ शैलेन्द्र कुमार ओझा सहित नगर पालिका की टीम उपस्थित रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घरेलू विवाद के चलते उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने RDVV का किया घेराव, OPEN BOOK EXAM मांग को लेकर अनिशितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

एमपी के 3 जिलों के कलेक्टर हटाए गए, जबलपुर नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर को बने छतरपुर कलेक्टर, खंडवा में भी बदलाव

एमपी के जबलपुर में बड़े भाई ने की शराब पीकर माँ से विवाद कर रहे छोटे भाई की हत्या

एमपी के जबलपुर, भोपाल, इंदौर सहित इन 5 शहरों में खुलेंगे ड्रोन स्कूल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की घोषणा

Leave a Reply