जबलपुर. जबलपुर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के द्वारा सत्र 2021 -22 के लॉ पाठ्यक्रम के समस्त सेमेस्टर ओपन बुक प्रक्रिया की मांग को लेकर आज रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का घेराव किया. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो अनिशितकालीन हड़ताल किया जायेगा.
जबलपुर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकरी देते हुए बताया कि आज सैंकड़ो विधि छात्र ने रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का घेराव कर धरना प्रदर्शन देते हुए मांग किया है कि सत्र 2021 -22 के लॉ पाठ्यक्रम के समस्त सेमेस्टर ओपन बुक प्रक्रिया से होना चाहिये, कोरोना शब्द सुनते ही आम जन में एक भय व्याप्त हो जाता है, भय आखिर हो क्यों भी न , कोरोना की जब दूसरी लहर पूरे देश और प्रदेश में आई, तब लाखों जानें देश के लोगों की चली गईं, लाखों लोगं का रोजगार, ऐसी त्रासदी जिसमें लाखों लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया, जैसा की अब तीसरी लहर की सम्भावना चल रही है, कोरोना संक्रमण देखते हुए लगभग 1-1/2 साल से ओपन बुक एग्जाम हुए और ऑनलाइन क्लाससेस ही चली है. सितम्बर -अक्टूबर 2021 से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ महाविद्यालय चालू किया गया था, जो अभी कुछ दिन पूर्व ही 100 प्रतिशत के साथ चालू हुआ है और 29 नवम्बर 2021 तक एडमिशन प्रक्रिया ही चली है, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कमी जरुर आई है, परन्तु इस विश्वव्यापी महामारी कोरोना से अभी भी राहत नहीं मिली है, प्रदेश के जुड़े हुए अन्य शहर और प्रदेश में लगातार कोरोना बढ़ रहा है. हाल ही में साउथ अफ्रीका में कोरोना का एक और नया वैरेंट ओमिकोर्न आया है, जो कोरोना डेल्टा वैरेंट से 7 गुना तेजी से फेलता है , हमें इस बात का भी ध्यान रखना है. यदि एग्जाम सेंटर में होता है तो छात्रों के भविष्य एवं उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाएगा. इस हालत को देखते हुए कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने का खतरा छात्रों और उनके परिजनों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन कर सामने आ सकता है, कोरोना संक्रमण के चलते हॉस्टल भी बंद थे, जिसके चलते शहर के आस पास और अन्य जिला से आने वाले छात्र छात्रों को आने जाने में भी अनेक समस्या हो रही है , इसी संक्रमण के चलते आरडीविवि यूनिवर्सिटी का भी ऑनलाइन परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया है, इन हालातों को देखते हुए जबलपुर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने मांग की है कि इस सत्र का भी एग्जाम मोड ओपन बुक प्रक्रिया से हो. यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने मजबूर होएंगे, जिसकी पूरी जवाबदारी शासन की होगी.
यह रहे उपस्थित
प्रदर्शन में अंकुश चौधरी, आकाश तिवारी, बिलाल शाह, बुरहान अली, आशीष चौधरी, कार्तिक नामदेव, अंकित प्रजापति, शिशिर बनर्जी, अमन गोस्वामी, मुकुल त्रिवेदी, वर्धमान सिंह, आनंद सिंह, शभानशु सिंह, अरविंद सेन, रोहित गुप्ता, अनुज जिज्ञासु, मनोज चौधरी, सुरजीत सतनामी, प्रतीक कोरी, शुभम प्रजापति, दीपेश गिरी, सौरभ सोनकर, देव जाट, मोहम्मद शफी, शिपू सोनकर, सौरभ अहिरवार, मोहित पियाशी, अंचल पाठक, आनंद झा, राहुल अगरिया, रोनक सोनकर, शुभम प्रजापति, शांतनु कोष्टा, आदित्य विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, संदीप श्रीवास्तव, विशाल ठाकुर, नौसद रहीन, प्रियंक शुक्ल, सौरभ पटेरिया, राजकुमार शुक्ला, मोहम्मद इरफान, गौरव तिवारी, निकी रजक, सृजन नारंग, रेहान खान, कु विभा कटखर, प्रेथना नेमा, अंशिका चौधरी, प्रिया सिंह, कु रोशनी, रितिका जाटव, प्रिया मालिक सहित बड़ी संख्या में विधि छात्र मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में बड़े भाई ने की शराब पीकर माँ से विवाद कर रहे छोटे भाई की हत्या
जबलपुर में एम्बुलेंस की टक्कर से मोटर साइकल सवार की मौत, तीन घायल
जबलपुर में सूदखोरों का कहर: 20 हजार के बना दिए 1 लाख रुपए, पीड़ित ने की आत्महत्या..!
Leave a Reply