अभिमनोज: क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सियासी दर्द की दवा पूर्वांचल से मिलेगी?

अभिमनोज: क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सियासी दर्द की दवा पूर्वांचल से मिलेगी?

प्रेषित समय :21:49:57 PM / Tue, Dec 14th, 2021

नजरिया. किसान आंदोलन थमने के बाद दिल्ली की सीमाओं से किसानों का लौटना जारी है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में राजनैतिक माहौल बनाना तब भी इतना आसान नहीं है, इसीलिए बड़ा सवाल यही है कि क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सियासी दर्द की दवा बीजेपी को पूर्वांचल से मिलेगी?

कोशिश तो यही चल रही है, क्योंकि जिस तरह से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी-अभी आधा दर्जन दौरे कर चुके हैं, इससे तो बीजेपी की बेचैनी साफ नजर आती है!

दरअसल, किसान आंदोलन से बीजेपी को तगड़ा सियासी झटका लगा है और जो विभिन्न सर्वे आ रहे हैं वह भी यह इशारा कर रहे हैं कि आज के हालात में बीजेपी के लिए 2017 दोहराना संभव नहीं है. 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के ख़िलाफ़ किसानों की नाराज़गी बहुत ज्यादा है, लिहाजा वहां होने वाले संभावित राजनीतिक नुक़सान की भरपाई पूर्वांचल से करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं.

याद रहे, गोरखपुर सीएम योगी का, तो बनारस पीएम  मोदी का क्षेत्र है और दोनों ही पूर्वांचल में हैं, मतलब- पूर्वांचल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत इसलिए भी है कि यदि यह इलाका बीजेपी के हाथ से निकल गया तो योगी और मोदी के सियासी भविष्य के लिए बड़ा सवालिया निशान होगा? 

उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल में बीजेपी को जोरदार कामयाबी मिली थी, किंतु इस वक्त हालात बदले हुए हैं, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता बेचैन है!
देखना दिलचस्प होगा कि केवल राजनीतिक प्रबंधन के दम पर क्या बीजेपी यूपी में सत्ता हासिल कर पाती है?

https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1470424954688598016?t=1ob1bRg3iOlY9Q7WqvKY6g&s=08

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के सीतापुरप में तेज रफ्तार कार तालाब में गिरी, 3 दोस्तों की मौत, मृतकों में सेना का जवान भी शामिल

यूपी की महिलाओं को साधने कांग्रेस का बड़ा दांव: प्रियंका का फार्मूला 45

यूपी के प्रतापगढ़ तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, युवती समेत तीन लोगों की मौत

ममता के दिए घाव भरेगी शिवसेना, यूपीए में शामिल होने के संजय राउत ने दिए संकेत

यूपी में 25000 सिपाहियों की होनी है भर्ती, जानें क्या है आयु सीमा के नियम

यूपी के 23 जिलों की 60 से अधिक महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करने वाला गिरफ्तार

Leave a Reply