पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गढ़ाफाटक क्षेत्र में रहने वाली महिला उमादेवी उपाध्याय के घर से किराएदार नेहा चतुर्वेदी नामक महिला डेढ़ लाख रुपए व एक लाख रुपए चोरी किए, इसके बाद घर खाली करके अन्यत्र चली गई. पुलिस ने उमा देवी की रिपोर्ट पर नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार लिया. पुलिस ने नेहा चतुर्वेदी के कब्जे से 1 लाख 5 हजार रुपए नगद व सोने के जेवर बरामद कर बाकी रुपयों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार गढ़ाफाटक क्षेत्र में उमादेवी उपाध्याय उम्र 68 वर्ष के पति का करीब 8 वर्ष पहले निधन हो गया, इसके बाद बेटा-बहू अलग रहने लगे, तभी से उमादेवी अकेले ही रह रही है. जिन्होने अपने घर के एक हिस्से को किराए पर दे दिया है. जहां पर नेहा चतुर्वेदी उम्र 28 वर्ष परिवार के साथ रहती थी. नेहा ने उमादेवी के घर की आलमारी के लॉकर से डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने की चैन, कान के टॉप्स, एक मंगलसूत्र, 3 अंगूठी चोरी कर ली. घर से चोरी होने से परेशान उमादेवी ने इस बात की शिकायत लार्डगंज थाना में की, शिकायत के दौरान उमा देवी ने घर आने वाली दो महिलाओं व किराएदार महिला नेहा चतुर्वेदी पर संदेह जाहिर किया. जिसपर पुलिस ने मामले में नेहा चतुर्वेदी को तलाश करते हुए संजीवनी नगर स्थित घर से पूछताछ के लिए बुलाया, जिसने घर में चोरी करना स्वीकार लिया. पुलिस ने चोरी किए डेढ़ लाख रुपए में से 1 लाख 5 हजार 5 सौ रुपए नगद व सोने के जेवर बरामद कर लिए. चोरी के मामले का खुलासा करने में टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव, एसआई सत्यनारायण कुशवाहा, वर्षा सलामें, एएसआई श्यामसुंदर मिश्रा, आरक्षक विकास ठाकुर, मानवेंद्र सिंह, महिला आरक्षक रीना सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सुअर मारने बिछाए गए करंट में फंसा शिकारी, मौत
जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!
जबलपुर लोकायुक्त टीम हत्थे चढ़ते ही टैक्स कलेक्टर ने फेके रिश्वत के 6 हजार रुपए, लगाई दौड़..!
Leave a Reply