सोना हुआ सस्ता, चांदी 60 हजार के नीचे, जानें लेटेस्ट रेट

सोना हुआ सस्ता, चांदी 60 हजार के नीचे, जानें लेटेस्ट रेट

प्रेषित समय :17:05:33 PM / Wed, Dec 15th, 2021

नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज बुधवार, 15 दिसंबर को सोने की कीमत में गिरावट रही. सोना 297 रुपये की गिरावट के साथ 47,019 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,316 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 556 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 59,569 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,125 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,769 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 21.92 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमत बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 1,769 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. US FOMC बैठक के नतीजे से पहले सोने की कीमतों में दबाव था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में गधेरी के जंगल में पुलिस की दबिश, कच्ची शराब बनाने रखा 7500 लीटर लाहन नष्ट, अवैध कारोबारियों में भगदड़

NCRB के आंकड़ों से खुलासा: 2020 में किसानों से ज्यादा कारोबारियों ने की आत्महत्या

जबलपुर में पूर्व मंत्री के घर से गिरफ्तार हुआ भाजपा का पूर्व पार्षद, गैंग बनाकर ट्रेनों में हवाला कारोबारियों को लूटता था

Leave a Reply