वॉट्सऐप लगातार नए फीचर अपडेट करती रहती है. वॉट्सऐप मेटा (फेसबुक) के स्वामित्व वाला इंसटेंट मैसेजिंग ऐप है. इसमें हाल में एक नए फीचर को शामिल किया गया है. इसमें यूजर्स को वॉयस मैसेज का प्रीव्यू देखने को मिलेगा. वॉट्सऐप के मुताबिक, अब यूजर्स को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि उनका वॉयस मैसेज कैसा लगेगा. नए फीचर के जरिये अब वे उसका प्रीव्यू देख सकते हैं.
कैसे यूज करें ये फीचर?
– वॉयस मैसेज प्रीव्यू फीचर के लिए आपको नई गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
– किसी ग्रुप या व्यक्ति की चैट को खोलकर माइक्रोफोन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब आपको ऊपर की तरफ स्लाइड करके हैंड फ्री रिकॉर्डिंग को लॉक करना होगा.
– फिर रिकॉर्डिग पूरी होने पर दिए गए स्टॉप विकल्प पर क्लिक करें.
– अब प्ले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना प्रीव्यू सुनें.
कैसे मददगार होगा ये फीचर?
वॉट्सऐप की ये नई सुविधा उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा मददगार होगी, जो अच्छा और सटीक संदेश भेजना चाहते हैं. यह नया फीचर गाने की रिकॉर्डिंग जैसा है, जिसमें आप अपने लास्ट वर्जन से पहले कई टेक ले सकते हैं. वॉयस मैसेज प्रीव्यू टेक्स्ट के बजाय ऑडियो को सही तौर पर साझा करना बेहतर बनाता है.
वॉट्सऐप का नया फीचर एंड्रॉयड और ios के यूजर्स के लिए है. वेब के लेटेस्ट वर्जन पर भी इस फीचर का यूज कर सकते हैं. बता दें कि मई 2021 में खबर आई थी कि वॉट्सऐप अपने नए फीचर पर काम कर रहा है, जो अब लॉन्च हो चुका है. अब इस फीचर का उपयोग सभी यूजर्स कर सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सस्ते फीचर फोन में पाएं 4जी का मजा, 1499 रुपये है शुरुआती कीमत
भारत में इसी दिसंबर में लॉन्च होगा Infinix Note 11 फोन, जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल
रिलायंस JIO ला रहा है स्मार्ट टीवी और टैबलेट, कम कीमत में मिलेगा कई फीचर्स
Honda ने अपनी क्रूजर बाइक को किया अपडेट, नजर आएंगे कई अच्छे फीचर्स
ट्रूकॉलर में आया नया अपडेट, मिलेंगे वीडियो कॉलर आईडी समेत कई फीचर्स
PUBG: New State को मिला नया अपडेट, एंड्रॉयड यूज़र्स को नए फीचर के साथ मिलेगा रिवॉर्ड
Leave a Reply