मंगलवार 18 मार्च , 2025

Honda ने अपनी क्रूजर बाइक को किया अपडेट, नजर आएंगे कई अच्छे फीचर्स

Honda ने अपनी क्रूजर बाइक को किया अपडेट, नजर आएंगे कई अच्छे फीचर्स

प्रेषित समय :12:01:35 PM / Sat, Nov 27th, 2021

होंडा अपनी क्रूजर मॉजल को अपडेट करने जा रहा है, जिसे रेबल क्रूजर नाम जाना जाता है. इस समय होंडा के इस क्रूजर के 3 मॉडल- रेबल 250, रेबल 500, रेबल 1100 मार्केट में उपलब्ध हैं. इस क्रूजर बाइक को और भी अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए इसे अपडेट करने जा रही है. होंडा ने अपने न्यू एडिशन क्रूजर बाइक होंडा रेबल 500, रेबल 1100 को नए अपडेट के साथ पेश किया है. इन बाइसक्स में कई खास बदलाव देखने को मिलेंगे.

2022 होंडा रेबल क्रूजर कलर ऑप्शन

अपडेटेड रिबेल 500 में नए कलर ऑप्शन नजर आएंगे. कंपनी ने क्रूजर मोटरसाइकिल पर पर्ल ऑर्गेनिक ग्रीन को जोड़ा है. नए जोड़े गए विकल्प को मौजूदा मैट जीन्स ब्लू, ग्रेफाइट ब्लैक और मैट एक्सिस ग्रे पेंट स्कीम के साथ बेचा जाएगा. बताते चलें कि इसमें सिर्फ कलर ऑप्शन को ही बदला गया है, जबकि फीचर्स और इंजन पुराना ही है.

होंडा रिबेल 1100

होंडा के फ्लैगशिप रिबेल 1100 को भी नए रंग ऑप्शन में पेश किया गया है. बाइक अब आकर्षक पर्ल स्टैलियन ब्राउन में आती है. बाइक को और स्पोर्टी ड्यूल-टोन देने के लिए इसे ब्लैक-आउट कंपोनेंट्स से पेंट किया गया है, जो पहले से और भी बोल्ड दिख सकती है. इसमें भी केवल पेंट ऑप्शन ही बदला गया बाकी सारे फीचर्स और इंजन पहले की तरह है.

इंजन और पावर

2022 होंडा रेबल 500 क्रूजर पहले के ही तरह 471cc इंजन के साथ आता है. यह इंजन 47 bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं होंडा रेबल 1100 में 1100cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो पहले की तरह ही है. 2022 रेबल 500 को अगले कुछ सालों में देश में लॉन्च किया जा सकता है. 2022 होंडा रिबेल 1100 के भारतीय बाजार में जल्द ही आने की उम्मीद नहीं है. संभावना नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

होंडा ने लॉन्च की नई बाइक सीबी 200 एक्स, जानिए कीमत

यामाहा ने लॉन्च किया सस्ता स्कूटर, इस सेगमेंट में ऐसे मिलेगी होंडा को टक्कर

सबसे ज्यादा बिकने वाली शाइन होंडा मोटरसाइकिल की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी

होंडा मोटरसाइकिल ने दी ग्राहकों को राहत, अब 31 जुलाई तक मिलेगा वारंटी और फ्री सर्विस का फायदा

होंडा ने लॉन्च की सेल्फ ड्राइविंग कार, फीचर्स के मामले में Tesla को देती है टक्कर

Leave a Reply