पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी

प्रेषित समय :09:35:58 AM / Fri, Dec 17th, 2021

कराची. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के बीच बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को गुरुवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. वेस्टइंडीज की टीम में कोविड-19 के नए मामले पाए जाने के बाद इस मैच के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा था लेकिन आखिर में इसमें रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.

दोनों टीम के बीच हालांकि तीन मैचों की वनडे सीरीज जून 2022 तक स्थगित कर दी गई है. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम को लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल होगी लेकिन बाबर आजम और रिजवान ने इसे आसान कर दिया. पाकिस्तान के सामने 208 रन का लक्ष्य था. रिजवान ने 45 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 53 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की जिससे पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 7 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 207 रन बनाए थे. उसकी तरफ से कप्तान निकोलस पूरन ने 37 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. उनके अलावा ब्रूक्स ने 49, ब्रेंडन किंग ने 43 और डेरेन ब्रावो ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीम इंडिया एक बार फिर बनी टेस्ट क्रिकेट की बादशाह, जानें वनडे और टी20 में भारत की आईसीसी रैंकिंग

पाकिस्तान ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 63 रन से रौंदा, रिजवान और शादाब का शानदार प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, टेस्ट और वनडे खेलेगी, टी20 बाद में

टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले 8 भारतीय खिलाड़ियों को IPL टीमों ने रिटेन करने से किया मना

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को अंतिम टी20 में 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

Leave a Reply