वॉशिंगटन. भारत को निशाना बना रहे आतंकवादी समूहों ने पाकिस्तान की सरजमीं से अपनी गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा है. पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर तथा 2008 मुंबई हमले के प्रोजेक्ट मैनेजर साजिद मीर समेत अन्य आतंकवादियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की है. अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा आतंकवाद पर जारी एक नयी रिपोर्ट में यह बात कही गयी है.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को आतंकवाद पर जारी देश की रिपोर्ट 2020 में कहा कि क्षेत्रीय रूप से आतंकवादी समूह पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अफगान तालिबान और उससे जुड़े हक्कानी नेटवर्क समेत अफगानिस्तान को निशाना बना रहे समूहों के साथ ही भारत को निशाना बना रहे लश्कर-ए-तैयबा और उससे जुड़े संगठन तथा जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य आतंकवादी समूहों ने पाकिस्तानी सरजमीं से अपना काम जारी रखा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने JeM संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी अजहर और 2008 मुंबई हमले के प्रोजेक्ट मैनेजर मीर जैसे अन्य वांछित आतंकवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसा माना जाता है कि अजहर और मीर दोनों पाकिस्तान में निर्बाध घूम रहे हैं. इसमें कहा गया है कि फरवरी और फिर नवंबर में लाहौर की एक आतंकवादी रोधी अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद को आतंकवाद के वित्तपोषण के कई आरोपों में दोषी ठहराया और उसे साढ़े पांच साल के कारावास की सजा सुनाई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल की कार्य योजना को पूरा करने की दिशा में 2020 में अतिरिक्त प्रगति की लेकिन कार्य योजना के सभी कामों को पूरा नहीं किया और वह FATF की ग्रे सूची में बना हुआ है. अमेरिका-भारत सहयोग पर प्रकाश डालते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका भारत सरकार के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को जारी रखे हुए है. इसमें सितंबर में 17वें आतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्य समूह जैसे द्विपक्षीय जुड़ाव शामिल हैं. इसके अलावा, दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अफगानिस्तान में ड्रोन हमला करने वाले अमेरिकी सैनिकों को नहीं मिलेगी कोई सजा
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन को बनाया व्हाइट हाउस का टॉप अधिकारी
पहली अमेरिकी महिला, जिसे 85 मिनट के लिए मिलीं राष्ट्रपति की शक्तियां
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार भी धड़ाम, नए कोरोना वेरिएंट की दहशत
रोज़ाना अपनी पेशाब पीती है अमेरिकी महिला, चेहरे और बालों पर लगाने के भी बताए फायदे
Leave a Reply