लंदन. दुनियाभर के देशों में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ब्रिटेन में शुक्रवार को कोरोना के 93 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए, जो लगातार तीसरे दिन के रिकॉर्ड मामले हैं. कोरोना के नए मरीजों के बाद ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 11.1 मिलियन तक पहुंच गई है.ब्रिटेन में कोरोनासे पिछले 24 घंटों में 111 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,000 तक पहुंच गई है. स्कॉटलैंड के मंत्री निकोला स्टर्जन ने कहा कि ओमिक्रॉन अब देश का प्रमुख कोरोनावायरस स्ट्रेन है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते पहले मैंने जिस सुनामी की चेतावनी दी थी, वो अब हमें प्रभावित करने लगी है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वेल्श के नेता मार्क ड्रेकफोर्ड ने नागरिकों से कहा है कि वो ओमिक्रॉन के संक्रमाक हमले के लिए तैयार रहें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में नाइट क्लक 26 दिसंबर के बाद बंद हो जाएंगे और दुकानों और कार्यस्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया जाएगा. ब्रिटेन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने नागरिकों को बड़े पैमाने पर बूस्टर डोज देने की तैयारी कर रहा है.
वायरस के इस तरह के प्रकोप को देखते हुए ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. महारानी ने अगले सप्ताह क्रिसमस से पहले होने वाले विस्तारित शाही परिवार के लिए पारंपरिक भोजन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. महारानी का यह फैसला ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टॉप मेडिकल एडवायजर्स ने लोगों को सावधान और सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वर्क फ्रॉम होम, वैक्सीन पास और फेस मास्क, ब्रिटेन में ओमीक्रॉन से बचने के लिए लागू हुआ Plan B
ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कहर, शुरू हुआ कम्युनिटी स्प्रेड
फ्रांस से ब्रिटेन जा रहे 31 शरणार्थियों की मौत, इंग्लिश चैनल में डूबी नाव
ब्रिटेन में नया नियम लागू: कोवैक्सीन की दोनों डोज ले चुके भारतीयों का नहीं होगा आइसोलेशन
टीपू सुल्तान के सिंहासन पर लगे सोने के बाघ के लिए खरीदार ढूंढ रहा ब्रिटेन
Leave a Reply