नई दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. दरअसल, वित्त मंत्रालय ने बताया है कि 16 दिसंबर तक साल 2021-22 के लिए तीसरी किस्त तक का अग्रिम कर संग्रह 4,59,917 करोड़ रुपये रहा है. इसमें 53.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, 2021-22 के लिए 16 दिसंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 9,45,276 करोड़ से कुछ अधिक रहा है.
पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 5,87,702 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा रहा था. इस आधार पर पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 60.8 फीसदी का शानदार इजाफा हुआ है. वित्त मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्यक्ष करों का कुल संग्रह 10,80,370 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष के दौरान इसी अवधि में यह आंकड़ा 7,33,715 करोड़ रुपये से कुछ अधिक था. इससे साफ है कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है.
कैसे हुआ शुद्ध कर संग्रह में इजाफा
वित्त मंत्रालय ने बताया कि साल 2021-22 में अब तक शुद्ध कर संग्रह पिछले साल की समान अवधि के 6,75,409.5 करोड़ रुपये कलेक्शन के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है. वर्ष 2018-19 में शुद्ध संग्रह 6,70,739.1 करोड़ रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष की पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में कुल अग्रिम कर संग्रह 4,59,917.1 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 16 दिसंबर तक यह आंकड़ा 2,99,620.5 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह कुल अग्रिम कर संग्रह इस साल 53.5 प्रतिशत बढ़ा है.
अभी बढ़ सकती है कर संग्रह की राशि
अग्रिम कर संग्रह के इन आंकड़ों में 3.49 लाख करोड़ रुपये कंपनी टैक्स के तौर पर जुटाए गए हैं. वहीं, 1.11 लाख करोड़ रुपये व्यक्तिगत आयकर के तौर पर आए हैं. वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस राशि में बढ़ोतरी होने की भी उम्मीद है. मंत्रालय के मुताबिक, अभी कुछ बैंकों से टैक्स जमा के बारे में जानकारी मिलना बाकी है. हर साल तीसरी तिमाही के अग्रिम कर जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर होती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, अक्टूबर में 3.2% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा-देश की अर्थव्यवस्था कोरोना के खतरे से बाहर हुई
क्या भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है ओमिक्रॉन?, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही बड़ी बात
क्या भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है ओमिक्रॉन?, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही बड़ी बात
भारत की अर्थव्यवस्था पर Moody's का भरोसा, FY 2022 में 9.3 फीसदी GDP का दिया अनुमान
Leave a Reply