एमपी के जबलपुर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाए जा रहे थे नकली पाईप, पुलिस की दबिश में खुलासा, दो करोड़ रुपए की मशीन, पाईप जब्त

एमपी के जबलपुर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाए जा रहे थे नकली पाईप, पुलिस की दबिश में खुलासा, दो करोड़ रुपए की मशीन, पाईप जब्त

प्रेषित समय :16:21:32 PM / Sun, Dec 19th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम उमरिया डुंगरिया चरगवां में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पाईप बनाने वाली फैक्टरी पर पुलिस की टीम ने छापा मारा, जहां से करीब दो करोड़ रुपए कीमत के पाईप व बिक्री के 59 हजार रुपए बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की दबिश से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.

पुलिस के अनुसार ग्राम उमरिया डुंगरिया चरगवां इंडस्ट्रीज क्षेत्र में पलीसेट पाईप इण्डस्ट्रीज  हाईकर मार्का कम्पनी के पीवीसी पाईप की फैक्ट्री है जिसमें स्वंय का मार्का न लगाकर जैन इरीगेशन कम्पनी एवं सुपरजैन के साथ साथ अन्य ब्रांडो के अवैध आईएसआई मार्का लगाकर निर्माण कर बिक्री की जा रही है, जिससे जैन इरीगेशन कम्पनी का नाम खराब हो रहा है एवं उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है. लम्बे समय से कंपनी के नाम से पाईप बनाने वाली पालीसेट पाईप इण्डस्टीज कम्पनी की शिकायत मिलने पर आज चरगवां पुलिस की टीम ने फैक्टरी में दबिश दी, जहां से पता चला कि उक्त फैक्टरी श्रीमती माया गुप्ता एवं उनके पति गुलाबचंद गुप्ता निवासी हाथीताल कालोनी गोरखपुर की है,, जिसका संचालन व प्रबंधन भतीजा दीपक एवं भांजा संदीप गुप्ता मिलकर कर रहे हैं, जो फैक्ट्री में अवैध पीवीसी पाईपों का निर्माण कर बेच रहे हैं.

पुलिस ने मामले में संदीप व दीपक गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि श्रीमती माया गुप्ता के नाम पर पलीसेट पाईप इण्डस्टीज है जिसकी देखभाल उनके पति गुलाबचंद गुप्ता करते हैैं एवं हम दोनों प्रबंधन का काम करते हैं पाईपों में जो मार्का लगाये गये हैं वह गुलाबचंद गुप्ता के कहने पर लगाये हैं एवं दोनों ने बताया कि पलीसेट इण्डस्टीज मे हाईकर टेऊडमार्क के पीवीसी पाईप बनाये जाते हैं जो गुलाब चंद गुप्ता एवं श्रीमती माया गुप्ता के कहने पर लगाये गये हैं.  पुलिस ने मामले में  दीपक गुप्ता उम्र 32 वर्ष एवं संदीप गुप्ता उम्र 28 वर्ष  निवासी हाथीताल कालोनी को अभिरक्षा में लेते हुये श्रीमति माया गुप्ता एवं गुलाबचंद गुप्ता की की तलाश शुरु कर दी है.  इस मामले का खुलासा करने में सीएसपी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला, थाना प्रभारी चरगवॉ विनोद पाठक, सहायक उप निरीक्षक शिवराम पटेल, प्रधान आरक्षक प्रदीप पटेल, आरक्षक राहुल, सोनू, महिला आरक्षक भारती एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी कार्यालय के आरक्षक प्रवीण पाल, प्रवीण चौकसे, ब्रजभान गुप्ता, जय कुमार  की सराहनीय भूमिका रही.

फैक्टरी से बरामद किया गया सामान-

पुलिस ने पलीसेट पाईप इण्डस्टीज से सुपरजैन पाईप 200 एमएम के आईएसआई की सील लगी हुई, 9 नग सुपरजैन पाईप 180 एमएम, 15 नग सुपरजैन पाईप 180 एमएम, 11 नग पाईप सुपरजैन पाईप 160 एमएम, 5 नग जिंदल गोल्ड 160 एमएम के 2 नग पाईप, सुपरजैन पाईप 140 एमएम, 5 नग पाईप, टाटा गोल्ड 110 एमएम के 2 पाईप, सुपरजैन पाईप 110 एमएम के 5 पाईप, सर्वोदय 110 एमएम के 3 पाईप, इण्टेक्स 110 एमएम के 2 पाईप, बाहूबली 110 एमएम के 2 पाईप, टफगार्ड 63 एमएम के 2 पाईप, सभी पाईप 20 फिट लम्बाई के  तथा  2 र्स्कीनिंग सांचा सुपरजैन पाईप 200 एमएम, 3 स्क्रीनिंग सांचा सुपरजैन पाईप 180 एमएम, 1 सांचा जैन पाईप 180 एमएम, 1 स्क्रीनिंग सांचा सुपरजैन 160 एमएम, 8  स्क्रीनिंग सांचा जिंदल गोल्ड पाईप 160 एमएम, 2 स्क्रीनिंग सांचा सुपर जैन पाईप 140 एमएम, 13 स्क्रीनिंग सांचा टाटा गोल्ड पाईप 110 एमएम, 4 स्क्रीनिंग सांचा सुपरजैन पाईप 110 एमएम, 4 स्क्रीनिंग सांचा सर्वोदय 110 एमएम, 6 स्क्रीनिंग सांचा इण्टेक्स 160 एमएम, 1 स्क्रीनिंग सांचा बाहूबली 110 एमएम, 5 स्क्रीनिंग सांचा टफगार्ड 63 एमएमए, 1-1 किलो ग्राम के 6 डिब्बे अपेक्स आयल पेंट, एवं 1-1 लीटर की  3 बाटल तारपीन तेल तथा नगदी 59 हजार रूपये पाईप बिक्री तथा फैक्टी में रखे 1 करोड़ रूपये कीमती विभिन्न एमएम के पाईप तथा एक करोड़ रूपये कीमती मशीनों को सील किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में नानी-मामा के कहने पर युवक ने चोरी की, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, एक फरार, लाखों रुपए के जेवर बरामद

जबलपुर में पैदल जा रहे युवक की मोटर साइकल की टक्कर से मौत, एक गंभीर

जबलपुर में सड़ी गली हालत में मिली सिर कटी लाश..!

एमपी के जबलपुर में करौंदा नाला में सिर कटा कंकाल मिलने से फैली सनसनी

एमपी के जबलपुर में करौंदा नाला में सिर कटा कंकाल मिलने से फैली सनसनी

जबलपुर में प्लाट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

Leave a Reply