बीजिंग. चीन में रहने वाले एक शख्स को अपने दोस्त के जन्मदिन पर लेने के देने पड़ गए. दरअसल, इस शख्स ने अपने दोस्त के जन्मदिन पर गाना शुरू किया. गाने के सुर इतने ऊंचे थे कि शख्स के फेफड़े गाना गाते हुए पंक्चर हो गए.
इस शख्स की पहचान वांग जी के तौर पर हुई. वांग को गाने के ऊंचे सुर को कैच करना महंगा पड़ गया. शख्स अपने दोस्त के जन्मदिन पार्टी को अटेंड करने गया था. वहां उसने गाना गाने का फैसला किया. गाने के लिए उसने “New Drunken Concubine” सांग सिलेक्ट किया. ये गाना अपने ऊंचे नोट और पिच के लिए जाना जाता है. शख्स ने करियोके में इसी सांग को सिलेक्ट किया.
25 साल का ये शख्स पार्टी में गाने लगा. जब इस गाने का ऊंचा सुर आया, तब भी लगातार वो लय को कैच करने की कोशिश करता रहा. इसी दौरान अचानक गाते हुए उसे अपने सीने में तेज दर्द का अहसास हुआ. उसने किसी तरह फिर भी गाना खत्म किया. पार्टी अटेंड कर वो घर आ गया, जहां लगातार रातभर उसके सीने में दर्द होता रहा. अगली सुबह जब दर्द आउट ऑफ कंट्रोल हो गया, तो शख्स ने अस्पताल जाने का फैसला किया.
डॉक्टर्स के पास जाने पर उसका एक्सरे किया गया. इस एक्सरे की रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, ऊंचे सुर पर गाने की वजह से उसके फेफड़े में पंक्चर आ गया था. छेद होने की वजह से उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसे मेडिकल टर्म में pneumothorax कहते हैं. इसमें लंग्स और चेस्ट वॉल के बीच एयर बब्ब्ल्स आ जाते हैं. तुरंत शख्स का इलाज किया गया, जिसके बाद अब उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि, इस मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शख्स ने 8 साल पहले कचरे में फेंक दिए 34 अरब के बिटकॉइन, अब ढूंढने के लिए नासा की ले रहा मदद
सच्चे प्यार के सबूत में शख्स ने प्राइवेट पार्ट पर लगाया ताला
सांप को मारने के चक्कर में कंगाल हो गया शख्स, देखते ही देखते हुआ साढ़े 7 करोड़ रुपए का नुकसान
पीएम मोदी दुनिया के 8वें सबसे प्रशंसनीय शख्स, बाइडेन-ट्रंप और पुतिन को पछाड़ा
गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए शख्स ने मुंह में दबा लिए 11 सांप
Leave a Reply