2013 में आईटी इंजिनियर जेम्स हॉवेल्स ने गलती से अपनी हार्ड ड्राइव को कचरे में फेंक दिया था, जिसमें एक क्रिप्टोग्राफिक 'प्राइवेट की' स्टोर थी. यह 'की' जेम्स के पास मौजूद बिटकॉइन्स के लिए बेहद अहम थी, जिनकी कीमत आज की तारीख में 340 मिलियन पाउंड है. अब उन्होंने अपनी डूबती किस्मत को बचाने के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के डेटा एक्सपर्ट की मदद ली है.
जेम्स हॉवेल्स ने प्रशासन को यह भी प्रस्ताव दिया है कि उन्हें ड्राइव के जरिए पैसे मिले तो वह 25% हिस्सा शहर के कोविड-रिलीफ फंड को दे देंगे. हालांकि, अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि प्रशासन ने बिना प्लान सुने ही सीधे इनकार कर दिया है.
जेम्स ने खोज को अंजाम देने के लिए दुनियाभर के इंजीनियरों, पर्यावरणविदों और डेटा रिकवरी विशेषज्ञों से संपर्क किया है. अब उन्होंने इसके लिए ऑनट्रैक कंपनी की मदद ली है. इस डेटा रिकवरी फर्म ने 2003 में पृथ्वी पर गिरने के बाद कोलंबिया अंतरिक्ष यान से जली और बर्बाद हो चुकी हार्ड ड्राइव से डेटा निकाल लिया था. नासा भी डेटा रिकवरी के लिए इसी कंपनी की मदद लेती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सांप को मारने के चक्कर में कंगाल हो गया शख्स, देखते ही देखते हुआ साढ़े 7 करोड़ रुपए का नुकसान
गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए शख्स ने मुंह में दबा लिए 11 सांप
HC में शख्स ने लगाई गुहार: वायु प्रदूषण से सेहत को नुकसान, 15 लाख मुआवजा दे केजरीवाल सरकार
राफेल नडाल ने 97 साल के शख्स का सपना किया पूरा, साथ खेला टेनिस मैच
कोविड संक्रमित निकला दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटा शख्स, ओमिक्रॉन की जांच शुरू
Leave a Reply