पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पिपरिया मझगवां प्राथमिक शाला में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अंडी का बीज खाते ही 11 बच्चों को उल्टियां होने लगी. बच्चों की हालत बिगड़ते देख शिक्षकों ने तत्काल बच्चों को सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के शासकीय अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम पिपरिया मझगवां स्थित प्राथमिक स्कूल में आज दोपहर तीन बजे के लगभग कुछ बच्चे खेलते खेलते मैदान के समीप पहुंच गए, जहां पर पेड़ से अंडी का बीज निकालकर खा लिया, बीज खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों की तबियत बिगड़ी और उन्हे उल्टियां होने लगी, बच्चों को उल्टियां होते देख स्कूल के शिक्षक व कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई, वे कुछ कर पाते इससे पहले उन्हे नींद आने लगी. सभी बच्चों को उठाकर तत्काल सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर बच्चों के उपचार में डाक्टरों की टीम जुट गई, वहीं 6 बच्चों की हालत को देखते हुए जबलपुर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया.
इन बच्चों की बिगड़ी है तबियत-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अंडी का बीज खाने के कारण कुमारी मानवी ठाकुर उम्र 9 वर्ष, मानव ठाकुर 7 वर्ष, कृष्णा ठाकुर 10 वर्ष, ऋषि ठाकुर 10 वर्ष, जिगर सिंह ठाकुर 6 वर्ष, प्रियंांश ठाकुर 4 वर्ष 6 माह, देव सिंह 10 वर्ष, अनुराग ठाकुर 10 वर्ष, कुमारी राधिका ठाकुर 12 वर्ष, अदीप सिंह 8 वर्ष, कान्हा सिंह 10 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया मझगवॉ हैं. सभी का इलाज शासकीय सिहोरा अस्पताल में चल रहा है, नींद आने से अनुराग ठाकुर, कुमारी राधिका ठाकुर, अंदीप सिंह, कान्हा सिंह, कृष्णा ठाकुर, ऋषि ठाकुर को जबलपुर के लिये रिफर किया गया हेै. सभी की स्थिति सामान्य है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में एंगेजमेंट होने के बाद युवती ने की आत्महत्या
जबलपुर में सूदखोर चाचा से ब्याज पर लिए 30 हजार, चुकाए 1 लाख, अभी मूल बाकी
जबलपुर में पैदल जा रहे युवक की मोटर साइकल की टक्कर से मौत, एक गंभीर
Leave a Reply