जबलपुर में सूदखोर चाचा से ब्याज पर लिए 30 हजार, चुकाए 1 लाख, अभी मूल बाकी

जबलपुर में सूदखोर चाचा से ब्याज पर लिए 30 हजार, चुकाए 1 लाख, अभी मूल बाकी

प्रेषित समय :20:41:39 PM / Sat, Dec 18th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित परसवाड़ा रांझी में बीमार पिता का इलाज कराने के लिए विजय कुमार ने अपने चाचा लालजी रजक से 30 हजार रुपए ब्याज पर लिए, जिसका ब्याज सहित एक लाख रुपए दे चुका, इसके बाद भी चाचा द्वारा मूल राशि की मांग की जा रही है, यहां तक कि पिछले दिनों सूदखोर चाचा लालजी घर पर ताला लगाने आ गया था. पुलिस ने विजय रजक की रिपोर्ट पर सूदखोर लालजी रजक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरवा कालोनी  परसवाड़ा निवासी विजय रजक उम्र 43 वर्ष ने अपने पिता की बीमारी का इलाज कराने के लिए वर्ष 2019 में 30 हजार रुपए अपने सूदखोर चाचा लालजी रजक से लिए थे, विजय द्वारा हर माह पांच प्रतिशत ब्याज के साथ साथ मूल राशि भी किश्तों में देता रहा. इस तरह से विजय ने ब्याज के अलावा करीब एक लाख रुपए दिए, फिर भी सूदखोर चाचा लालजी रजक द्वारा मूल राशि की मांग की जा रही है. चाचा लालजी द्वारा आए दिन रुपयों की मांग कर धमकाया जा रहा है, यहां तक कि सूदखोर चाचा अपने बाउंसर लेकर घर पर कब्जा करने के लिए आ गया, जिसपर आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप किया तो लौट गया, लेकिन आए दिन रुपयों की मांग कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर विजय रजक ने थाना में शिकायत दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पैदल जा रहे युवक की मोटर साइकल की टक्कर से मौत, एक गंभीर

जबलपुर में सड़ी गली हालत में मिली सिर कटी लाश..!

एमपी के जबलपुर में करौंदा नाला में सिर कटा कंकाल मिलने से फैली सनसनी

जबलपुर में प्लाट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

जबलपुर में लिफ्ट देकर हाईवा चालक ने किशोरी के साथ किया बलात्कार, घर से नाराज होकर निकली थी

Leave a Reply