सर्दियों में शराब पीने के होते हैं ये साइड इफेक्ट, क्रिसमस और न्यू ईयर पर रखें खुद पर काबू

सर्दियों में शराब पीने के होते हैं ये साइड इफेक्ट, क्रिसमस और न्यू ईयर पर रखें खुद पर काबू

प्रेषित समय :10:37:42 AM / Tue, Dec 21st, 2021

शराब पीना जहां कुछ लोगों का शौक और पसंद होती है तो वहीं, कुछ लोग आजकल फैशन, स्टाइल और कूल दिखने के लिए भी शराब का सेवन कर रहे हैं. हालांकि शराब को अगर लिमिट में पीया जाए तो ये नुकसानयादक नहीं होती है. शराब भी एक तरह का फूड लिक्विट है, इसीलिए इसका सेवन एक लिमिट में होना चाहिए. अक्सर देखा जाता है कि सर्दियों के शुरू होते ही शराब की मांग में काफी वृद्धि होती है. कहा जाता है कि शराब पीने से सर्दी कम लगती है, जिस कारण से  लोग इसका सेवन विंटर्स में अधिक करते हैं.

जबकि एक्सपर्ट्स की माने तो  शराब का सेवन करने के बाद हर किसी के रक्त कोशिकाओं में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है. जिसके बादसे हार्ट पर प्रेशर पड़ने लगता है, इसी कारण से दिल का दौरा पड़ने का खतरा अधिक पड़ता है.  लेक‍िन अक्सर कड़ाके की ठंड से बचने के ल‍िए लोग शराब पीना शुरु कर देते है जो क‍ि शरीर के ल‍िए खतरनाक साबित हो सकता है.

बढ़ जाता है हाइपोथर्मिया का खतरा

एक अध्ययन के मुताबिक शराब के सेवन से शरीर का मूल तापमान कम होता है और इससे हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है, जोकि कड़ाके की ठंड में जानलेवा हो सकता है. आपको बता दें हाइपोथर्मिया को हल्के में नहीं लेना चाहिए, ये एक तरह की बीमारी होती है. कहा जाता है कि जब शरीर गर्मी पैदा करता है उससे पहले ही इसे खो देता है, लिहाजा शरीर का तापमान खतरनाक स्तर तक कम हो जाता है.

हालांकि  कुछ लोगों का मानना ये भी है कि शराब से शरीर का तापमान बढ़ता है और गर्मी महसूस होती है. लेकिन  स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सोच इससे अलग है.  शराब पीने से लोगों को गर्मी महसूस हो सकती है, लेकिन वास्तविकता में शराब से शरीर का तापमान कम होता है और अगर आप शीतलहर की चपेट में आते हैं तो इससे इम्यूनिटी पर भी असर पड़ता है जो शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है.

मौसम विभाग की एडवायजरी

आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही मौसम विभाग ने अपनी एडवायजरी में कहा था कि अगर कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के दौरान फ्लू, जुकाम, नाक से खून जैसी आदि समस्याएं होने की आशंका है या फिर आप इससे जूझ रहे हैं, तो लंबे समय तक ठंड रहने के कारण उनकी परेशानियां भी बढ़ेंगी.  कहा गया था कि ऐसे में शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपके शरीर का तापमान कम होता है जो हानिकारक होता है. ऐसे वक्त में जहां तक हो विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करें, ताकि कड़ाके की ठंड के प्रभाव से बचा जा सके. इस एडवायज में साफ किया गया था कि कड़ाके की ठंड में शराब से दूर रहें. शराब से सेवन से सर्दियों में कई नुकसान  आपको हो सकते हैं, जिनका पता आमतौर हमको फील नहीं होता है. अगर आप भी इस सर्दी के मौसम में शराब पीने का सेवन कर रहे हैं, तो इससे दूरी बना लें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डेंगू से ठीक होने के बाद भी हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट

अंडे खाने वाले हो जाएं सावधान, कहीं मुश्किलें न बढ़ा दें इसके साइड इफेक्ट्स

सर्दियों में रोज़ चुकंदर-गाजर का जूस पीने से मिलेंगे ये फायदे

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के लिए अनहेल्दी हैं खाने-पीने की ये चीजें

Leave a Reply