ढाका. भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में जापान ने भारत को 5-3 से करारी शिकस्त दी. इससे पहले लीग मुकाबले में भारत ने जापान को 6-0 से मात दी थी. लेकिन सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम इस प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी. टीम अब तीसरे स्थान के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं फाइनल में जापान और साउथ काेरिया भिड़ेंगे.
जापान की टीम मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम पर हावी रही. पहले क्वार्टर में जापान 2-0 की बढ़त बनाने में सफल रहा. हाफ टाइम तक स्कोर 3-1 से जापान के पक्ष रहा. तीसरे क्वार्टर में जापान ने 2 गोल और किए. इस तरह से स्कोर 5-1 हो गया. इसके बाद भारतीय टीम के पास वापसी का मौका नहीं रहा. अंतिम क्वार्टर में भारत ने 2 गोल जरूर किए, लेकिन अंत में जापान ने यह मुकाबला 5-3 से अपने नाम किया. एक अन्य सेमीफाइनल में साउथ कोरिया ने पाकिस्तान को 6-5 से मात दी.
साउथ कोरिया और जापान के बीच 22 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इससे तय हो गया है कि इस बार टूर्नामेंट में नया चैंपियन मिलेगा. यह टूर्नामेंट का छठा सीजन है. भारत और पाकिस्तान के अलावा अन्य कोई टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने 3-3 बार खिताब जीता है. 2011 और 2016 में भारत चैंपियन बना. वहीं 2012 और 2013 में पाकिस्तान टाइटल जीतने में सफल रहा. 2018 में हुए अंतिम सीजन में भारत और पाकिस्तान दोनों संयुक्त रूप से विजेता रहे थे.
भारत लीग राउंड में 3 जीत के साथ 10 अंक लेकर टॉप पर रहा था. वहीं जापान की टीम 4 में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीत सकी थी. लेकिन नाॅकआउट चरण में उसने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को चकित कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत विरोधी एजेंडे पर सरकार सख्त: 2 न्यूज वेबसाइट और 20 YouTube चैनल हुए ब्लॉक
सऊदी अरब की तरह भारत में भी प्रतिबंधित हो तब्लीगी जमात: प्रवीण तोगडिय़ा
दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का कहर रहेगा जारी
भारत में आज राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला और रोशन सिंह को हुई थी फांसी
Leave a Reply