इस्लामाबाद. अर्जेंटीना में पाकिस्तानी दूतावास के इंस्टाग्राम अकाउंट पर छ्वस्न-17 डील को लेकर किए गए एक पोस्ट से इस्लामाबाद में खलबली मची हुई है. पोस्ट में लिखा था कि अर्जेंटीना के साथ जेएफ-17 की डील पाकिस्तान की विश्वसनीयता में कमी के कारण रद्द हो सकती है. इस पोस्ट के बाद मचे बवाल को शांत करने के लिए पाकिस्तानी विदेश विभाग ने दावा किया है कि उनके अर्जेंटीना दूतावास के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया है. जिसके बाद पूरे अकाउंट को ही ऑफलाइन कर दिया गया है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्या लिखा?
अर्जेंटीना के पाकिस्तानी दूतावास के इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए पोस्ट में लिखा है कि हम अर्जेंटीना के साथ जेएफ-17 के सौदे को खो सकते हैं. इस्लामाबाद में राजनीतिक बदलाव के बाद ही पाकिस्तान की मजबूती और विश्वसनीयता को बहाल किया जा सकता है. विफलताओं के लिए राजनयिक कारण नहीं हो सकते हैं.
पाकिस्तान बोला- हैक हो गया अकाउंट
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने ट्वीट कर दावा किया है कि अर्जेंटीना में पाकिस्तान के दूतावास का इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि इसकी सूचना इंस्टाग्राम को दे दी गई है. विदेश विभाग ने यह भी कहा है कि इस अकाउंट से किए जा रहे पोस्ट अर्जेंटीना में पाकिस्तान के दूतावास के नहीं हैं.
पाकिस्तानी मीडिया ने डील को लेकर किया था दावा
कुछ महीने पहले पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया था कि उसके जेएफ-17 को अर्जेंटीना खरीदने की योजना बना रहा है. इसके लिए अर्जेंटीना ने अपने बजट में कुछ पैसों का भी इंतजाम किया है. हालांकि, अर्जेंटीना सरकार की तरफ से इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी. जेएफ-17 को चीन ने विदेशी कलपुर्जों को जोड़कर बनाया है और पाकिस्तान ने उसमें छोटा-मोटा सहयोग दिया है. इसी के आधार पर पाकिस्तान दावा करता है कि उसने इस फाइटर जेट को तैयार किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लियोनेल मेस्सी ने हैट्रिक गोल दाग अर्जेंटीना को जिताया
भारत ने मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराया, क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की
मेसी मस्त, नेमार पस्त, ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना 28 साल बाद बना चैंपियन
Leave a Reply