नई दिल्ली. लियोनेल मेस्सी की बदौलत वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2022 के एक मुकाबले में अर्जेंटीना ने बोलीविया को 3-0 से मात दी. मेस्सी ने इस मैच में हैट्रिक गोल दागा और ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले (Pele) का रिकॉर्ड तोड़ा. मेस्सी के अब इंटरनेशनल मैचों में 79 गोल हो गए हैं और उन्होंने पेले (77 गोल) को पीछे छोड़ा. इसके साथ ही मेस्सी दक्षिणी अमेरिकी फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
34 वर्षीय मेस्सी ने इस मैच के 14वें, 64वें और 88वें मिनट में गोल दागा. अर्जेंटीना की तरफ से 153वां मैच खेलते हुए मेस्सी ने पहला गोल दागते ही पेले की बराबरी की. इसके बाद लुटारो मार्टिनेज के पास पर दूसरा गोल दागते ही पेले को पीछे छोड़ा. इंटरनेशनल मैचों में यह मेस्सी की सातवीं हैट्रिक है. इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड मेस्सी के प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज है. रोनाल्डो 180 मैचों में 111 गोल दाग चुके हैं.
अर्जेंटीना को यह जीत चार दिन पहले हुए विवाद के बाद मिली है. सोमवार को अर्जेंटीना और ब्राजील का मैच खेल शुरू होने के 7 मिनट बाद रद्द कर दिया गया था. अर्जेंटीना के चार खिलाड़ियों की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के बाद इस मुकाबले को रोक दिया गया था. आरोपी खिलाड़ी मिलियानो मार्टिनेज, जियोवानी लो सेल्सो, क्रिस्टियन रोमेरो और एमिलियानो बेंडिया बोलीविया के खिलाफ अर्जेंटीना की टीम का हिस्सा नहीं थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच : रोहित-पुजारा ने संभाली पारी, लंच तक भारत ने 9 रन की बढ़त बनाई
टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का आरोप-नेशनल कोच ने मैच फिक्सिंग के लिए कहा था
कश्मीर में लश्कर के दो आतंकी की मौत की वजह बना फुटबॉल मैच
3 ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी बोली-सफलता के लिए मैच से पहले करती हूं सेक्स
इंग्लैंड के खिलाडिय़ों ने लाइव मैच में की बेईमानी, जूतों से गेंद को खराब करते पकड़े गए
Leave a Reply