वर्चुअल कोर्ट में इश्‍क फरमा रहे थे वकील साहब, कोर्ट ने केस दर्ज कराया

वर्चुअल कोर्ट में इश्‍क फरमा रहे थे वकील साहब, कोर्ट ने केस दर्ज कराया

प्रेषित समय :08:11:07 AM / Thu, Dec 23rd, 2021

चेन्नई .एक वकील की हरकतों ने मद्रास हाई कोर्ट को शर्मिंदा कर दिया है. वर्चुअल कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील साहब किसी महिला से इश्‍क फरमाने लगे. उनका कैमरा ऑन रह गया और सबकुछ टेलिकास्‍ट हो गया. अदालत ने CB-CID को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं. वकील उस समय अपने केस की बारी आने का इंतजार कर रहे थे जब उनपर इश्‍क का बुखार चढ़ा.

वीडियो हो गया है वायरल

घटना सोमवार सुबह की है. एक तरफ जज साहब वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से मामले सुन रहे थे, उधर वकील साहब की हरकतों ने सबका ध्‍यान खींच लिया. वीडियो में वकील साहब किसी महिला के साथ अंतरंग दिख रहे थे. मंगलवार तक यह वीडियो वायरल हो गया. अदालत ने कहा कि वह ‘सुनवाई के दौरान अश्‍लीलता के ऐसे प्रदर्शन को अदालत मूकदर्शक बनकर देखते नहीं रह सकती.’

FIR होगी, कोर्ट ने मांगे दोनों के नाम

मद्रास HC ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए खुद ही आपराधिक अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी. अदालत ने पुलिस को मामले में IT ऐक्‍ट के तहत FIR दर्ज करने और 23 दिसंबर तक शुरुआती रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. कोर्ट ने अश्‍लील कृत्‍य में हिस्‍सा लेने वालों के नाम बताने को भी कहा है. उधर, तमिलनाडु और पुडुचेरी की बार काउंसिल ने एडवोकेट आर.डी. शांतन कृष्‍णन के वकालत करने पर रोक लगा दी है.

चेन्‍नै पुलिस कमिश्‍नर को निर्देश दिए गए हैं कि वह वीडियो के सर्कुलेशन को रुकवाएं. इंटरनेट से वीडियो हटाने का भी निर्देश है. कोर्ट ने कहा कि वह हाइब्रिड मोड में सुनवाई पर पुनिर्वचार की सोच रहे हैं. कार्यकारी मुख्‍य न्‍यायाधीश इस संबंध में फैसला करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन की मोबाइल कंपनियों पर छापेमारी, दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरू के दफ्तरों की हो रही है तलाशी

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी गीता, ISKON के साथ मिलकर SDMC ने बनाया प्लान

ओमिक्रॉन पर दिल्ली और केंद्र सरकार के अलग-अलग आंकड़े: स्वास्थ्य मंत्री बोले 34 केस हुए दर्ज, केंद्र ने बताए 54

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में खांसी की दवा पीने से 3 बच्चों की मौत, 16 बीमार

दिल्ली में ईडी के दफ्तर पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, पनामा पेपर लीक मामले में हो रही पूछताछ

Leave a Reply