कर्नाटक और तमिलनाडु में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

कर्नाटक और तमिलनाडु में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

प्रेषित समय :16:15:16 PM / Thu, Dec 23rd, 2021

नई दिल्‍ली. कर्नाटक में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 रही. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि दोपहर 2.16 मिनट पर कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया. इससे पहले, 22 दिसंबर को जिले में 2.9 और 3.0 का तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

इससे पहले, कर्नाटक में बेंगलुरु के निकट स्थित चिक्कबल्लापुर जिले में बुधवार सुबह लगातार दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के अनुसार, सुबह करीब सात बजकर 10 मिनट और सात बजकर 15 मिनट पर आए भूकंपों का केंद्र मांडिकल और भोगपार्थी गांवों के निकट था. इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 और तीन मापी गई थी. केएसएनडीएमसी ने एक बयान में बताया कि भूकंप की तीव्रता कम थी और झटके अधिकतम 10 किलोमीटर से 15 किलोमीटर तक के दायरे में महसूस किए गए होंगे.

वहीं मिलनाडु में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 रही. भूकंप के इन झटकों को राज्य के वेल्लोर से 50 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप के झटकों को 3.14 बजे महसूस किया गया. भूकंप की वजह से जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक-महाराष्ट्र में सीमा विवाद के चलते बेलागावी में तनाव, लगाई गई धारा 144

कर्नाटक के शिवमोगा के निजी नर्सिंग स्कूल में कोरोना वायरस से संक्रमित मिले 29 छात्र, हॉस्टल परिसर को सील किया गया

कर्नाटक के बाद गुजरात में मिला ओमिक्रॉन का केस, दक्षिण अफ्रीका से लौटा व्‍यक्ति संक्रमित

देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट की दस्तक, कर्नाटक से मिले 2 केस, संक्रमित लोगों में गंभीर लक्षण नहींः स्वास्थ्य मंत्रालय

ओमीक्रॉन को लेकर देशभर में सख्ती, केरल में 14 और कर्नाटक में 7 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य

कर्नाटक में 13 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित, आसपास के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा

Leave a Reply