पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले, संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए एक बार फिर नाइट कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया है. इसकी घोषण सीएम शिवराजसिंह चौहान ने की है, उन्होने कहा कि यदि किसी के घर में संक्रमित मिलता है और आईसोलेशन की जगह नहीं तो उसे तत्काल अस्पताल में भरती किया जाए.
सीएम श्री चौहान की घोषणा के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पार्टी पर रोक लगने की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि सभी जगह रात 12 बजे नए साल का जश्न मनाया जाता है, ऐसे में रात 11 बजे से कर्फ्यू होने से पार्टी की अनुमति मिलने की उम्मीद भी न के बराबर हो गई है. दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा था कि ओमिक्रॉन फैलने की आशंका को देखते हुए जरूरत पड़े तो नाइट कफ््र्यू लगाने का फैसला लें. इससे पहले 17 नवंबर को नाइट कर्फ्यू हटाया गया था. वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश से सटे राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़े हैं. अभी तक सुखद खबर है कि प्रदेश में ओमिक्रॅान का मरीज नहीं मिला है. श्री सारंग ने बताया कि इंजीनियर एवं मेडिकल कॉलेज में आने वाले सभी छात्रों को भी वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना जरूरी है. साथ ही जिम एवं भीड़ जमा होने वाले स्थानों पर भी सभी को दोनों डोज लगवाना होगा. कोचिंग में भी आने वाले पात्र छात्रों को दोनों डोज लगाना सुनिश्चित करने को कहा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में नाइट कर्फ्यू पूरी तरह समाप्त, योगी सरकार ने किया ऐलान, लौटा कोरोना काल से पहले का दौर
एमपी में बरकरार रहेगा नाइट कर्फ्यू, अभी नहीं खुलेगे स्विमिंग पुल, कोचिंग, सिनेमा घर
एमपी में संडे का लॉकडाउन समाप्त, कोई बंदिश नहीं, सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
एमपी में संडे का लॉकडाउन समाप्त, कोई बंदिश नहीं, सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
Leave a Reply